By  
on  

लता मंगेशकर को हुई थी चेस्ट इन्फेक्शन की तकलीफ, ट्रीटमेंट के बाद घर हुईं रवाना

मशहूर गायिका लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराइ गयी हैं. मिली खबर के मुताबिक, उन्हें सांस लेने की तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया है.

बता दें कि लता दीदी इस 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं हैं. ऐसे में उनकी तबीयत के बारे में बात करते हुए अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि "उन्हें लगभग 2 बजे अस्पताल लाया गया. उनकी हालत गंभीर है जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है."

लेकिन, फिलहाल आ रही खबर के मुताबिक, लता मंगेशकर चेस्ट इन्फेक्शन ट्रीटमेंट के बाद अब घर वापस आ चुकी हैं. 

मंगेशकर, जिन्होंने अकेले 1,000 से अधिक हिंदी गाने गाए हैं, उन्हें साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. बता दें कि वह कुल 36 भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. 

(Source: Peepingmoon/ PTI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive