By  
on  

ड्रग्स को लेकर पूरी इंडस्ट्री पर लग रहे एलीगेशन पर बोले करण कुंद्रा और शरद मल्होत्रा, कहा- 'किसी एक की वजह से सबको दोषी ठहराना ठीक नहीं'

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर लग रहे ड्रग आरोपों के बारे में बात करने के लिए टीवी स्टार शरद मल्होत्रा और करण कुंद्रा आगे आए हैं. शरद का मानना है कि ड्रग्स को लेना एक व्यक्तिगत पसंद हो सकता है सब पर आरोप लगाना सही नहीं हैं. वहीं करण कहते हैं कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को दोष नहीं देना चाहिए. 

शरद मल्होत्रा ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह एक व्यक्तिगत पसंद है अगर आप ड्रग्स या शराब का सेवन करना चाहते हैं, लेकिन इसमें पूरे सेक्टर क्यों खींचना?. एक खराब सेब पूरे बैरल को खराब करता है और मैं यह समझ सकता हूं. लेकिन यह एक बड़ी इंडस्ट्री है, जो फल-फूल रहा है, और यह इन सभी सालों में बहुत अच्छा कर रहा है. मुझे वास्तव में इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर गर्व है. अपने निजी जीवन में लोग जो भी करना चाहते हैं, वह उनकी पसंद है, लेकिन अगर आप सेट पर ड्रग्स ले रहे हैं या सेट पर शराब का सेवन कर रहे हैं, तो मैं आपको जरूर रोकूंगा, क्योंकि यह वह जगह है जहां हम सब काम करते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने इन सभी वर्षों में किसी को सेट पर ऐसा कुछ करते नहीं देखा है.'

Recommended Read: NCB द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर रवीना टंडन ने जताई खुशी, कहा- 'इससे यंग और फ्यूचर जेनरेशन की होगी मदद'


वहीं दूसरी ओर, करन ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अनुचित है. ड्रग्स एक व्यक्ति की पसंद है, एक इंडस्ट्री की नहीं. इसलिए इंडस्ट्री को दोष न दें. चाहे यह राजनीति, फैशन, या कॉर्पोरेट जगत में है, ऐसे लोग हैं जो ड्रग्स कर रहे हैं. हम कहते हैं कि मुंबई हर चीज का केंद्र है, चाहे वह पैसा हो या सिनेमा का व्यवसाय. यही कारण है कि देश भर से लोग शहर में आते हैं. अब, यह स्वाभाविक है कि प्रतिभाशाली लोगों के साथ, कुछ बुरे लोग भी है.'


(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive