By  
on  

अजय देवगन अपनी डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' का बनाना चाहते हैं रीमेक

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'तानाजी' का आज जबरदस्त नया पोस्टर जारी किया गया है. लेकिन कमाल की कहानी से भरपूर यह फिल्म एक और वजह से खास है. तो आपको बता दें कि अजय की यह 100 वीं फिल्म है, जो सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में इस खास मौके पर सुपरस्टार का कहना है कि वह अपनी डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' का रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी.

एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए अजय देवगन ने कहा है, "मैं अपनी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' (1991) का रीमेक बनाना चाहता हूं.  मैंने बदलते समय को ध्यान में रखते हुए इसे पेश करने का एक नया तरीका सोचा है.  मैं किसी के साथ मिलकर इसका निर्माण करूंगा.  मैं उसके लिए एक नए चेहरे की तलाश में हूं. दृष्टिकोण अलग होगी लेकिन इमोशनल टेक्सचर वही होगा. ”

बात करें अजय की 100 वीं फिल्म 'तानाजी' की तो इसे ओम राउत द्वारा निर्देशित किया गया है. जिसमे काजोल और सैफ अली खान भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. 

(Source: filmfare)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive