By  
on  

Coronavirus: डॉक्टर्स के लिए 1000 पीपीई किट्स डोनेट करने के बाद विद्या बालन ने मदद के लिए जुटाए 2500 PPE किट्स और लाखों रुपए

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विद्या बालन ने हाल ही में हेल्थ वर्कर्स के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. अब उन्होंने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाते हुए डोनेशन के लिए एक बड़ी रकम जुटाई है. विद्या बालन ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए फंड इकट्ठा किए हैं. विद्या ने कहा कि उन्हें इस बात से काफी खुश हैं कि उन्होंने डॉक्टरों के लिए 2,500 से अधिक पीपीई किट और 16 लाख रुपये जुटा लिए हैं. विद्या ने सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म ट्रिंग के साथ, दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा और फोटोग्राफर सह फिल्म निर्माता अतुल कास्बेकर के साथ मिलकर ये काम किया है.
विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो कह रही हैं कि, 'मैं आज सुबह अच्छी खबर के साथ जगी हूं. हम 2500 पीपीई किट तक पहुंच चुके हैं और कुछ ही घंटों में 16 लाख से अधिक रुपये एकत्र कर लिए हैं. आप में से प्रत्येक ने जो दान किया है और इसे संभव बनाया है, सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. आप सभी को ढेर सारा आशीर्वाद. यह वास्तव में भारत की एकता और भावना है" वीडियो के साथ विद्या ने लिखा, "दुनिया भर से मिले सहयोग, आपके दान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं यह खबर साझा कर खुश हूं कि हमने कुछ ही घंटों में 2500 किट, 16 लाख रुपये से अधिक एकत्र कर लिए हैं. मदद के लिए आभार का एक भार. हमारे शुरुआती लक्ष्य को दोगुना करने के लिए आपकी मदद के लिए शुक्रिया."

Recommended Read: सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते दिखी अभिनेत्री विद्या बालन, देखें वीडियो 

आपको बता दें कि इससे पहले विद्या ने खुद भी 1000 पीपीई किट्स डोनेट की थी. उन्होंने इसकी जानकारी भी इंस्टाग्राम के जरिए ही साझा की थी. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive