By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा- 'कंगना रनौत उनकी दोस्त या प्रतिनिधि नहीं हैं'

सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को सौंपा जा चुका है. इस केस में तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की जद्दोजहद के बाद इस केस को आखिरकार सीबीआई को सौंपा गया है. वहीं इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे को लेकर लगातार बोल रही है. वहीं इस पर हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि कंगना इस विशेष मामले पर नहीं लड़ रही हैं, वो बस फिल्म इंडस्ट्री में एक सामान्य समस्या को उजागर कर रही हैं. 

विकास सिंह ने बताया, 'कंगना सुशांत की दोस्त नहीं हैं. वह मीडिया में केवल सामान्य भेदभाव को हाइलाइट कर रही हैं.' 14 जून को सुशांत के अचानक निधन के बाद, कंगना ने एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने 'मूवी माफिया' और 'नेपो-किड्स' जैसे विषयों के बारे में बात की थी, जिसके बाद भाई-भतीजावाद की बहस शुरू हो गई.

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एक्टर के मामले को CBI को सौंपने पर SC को दिया धन्यवाद ; जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस से मांगे सभी सबूत

हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि, 'उन्होंने जो मुद्दा उठाया है वह सही है, लेकिन वह सुशांत सिंह राजपूत का प्रतिनिधि नहीं है और न ही वह इस मामले में लड़ रही हैं. वह सिर्फ उद्योग की समान्य समस्या के बारे में बात कर रही हैं. सुशांत भी नेपोटिज्म का शिकार हो सकते हैं, लेकिन वह सुशांत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही हैं. वे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. सुशांत के परिवार की एफआईआर और कंगना के दावों का कोई लेना देना नहीं है.'
 

वहीं बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है. जिस पर कंगना ने यह कहा था कि, 'यह एक ऐतिहासिक दिन था, क्योंकि इससे पहले अब तक कई विवादास्पद मौतें हुई हैं लेकिन इतिहास में कभी भी एक बंद मामले को फिर से नहीं खोला गया है.'
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive