By  
on  

अक्टूबर से दोबारा फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर 'जर्सी', देहरादून और चंडीगढ़ में होगी शूटिंग

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड तेलगु फिल्म 'जर्सी' के रीमेक को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.  फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण टालने पड़ी थी. अब भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट होने बाकी है. महीनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से 'जर्सी' की शूटिंग शुरू होने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए शाहिद कपूर आने वाले दिनों में देहरादून और चंडीगढ़ में रहेंगे. जी हां क्योंकि खबर है कि अक्टूबर से ये फिल्म दोबारा फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.

फिल्म को लेकर एक सूत्र ने खुलाया किया कि, 'शाहिद ने पहले से ही अपने क्रिकेट स्किल्स को ब्रश करना शुरू कर दिया है और वह फिर से पिच को हिट करने के लिए तैयार है. अक्टूबर के शुरुआत में ही 15 दिन का शेड्यूल बनाया गया है. इसके बाद फिल्म के लिए एक और शेड्यूल बनाया जाएगा. शूटिंग देहरादून और चंडीगढ़ में होगी.'


शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर समेत बाकी कास्ट भी शूटिंग में शामिल होंगी. सूत्र के अनुसाल, 'इस शूट के दौरान शाहिद फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल और बाकी कास्ट के साथ अपने सीन्स शूट करेंगे.  शाहिद अपने क्रिकेट ट्रेनिंग सेशन को फिर से शुरू करेंगे. लेकिन अभी फिलहाल शाहिद क्रिकेट इस दौरान वे देहरादून, मसूरी और उसके आसपास के अन्य इलाकों में फिल्म के लिए अलग दृश्य शूट करेंगे.'

बता दें कि, फिल्म 'जर्सी' में अभिनेता शाहिद कपूर अर्जुन नामक एक युवक का किरदार निभाते नजर आएंगे. अर्जुन जो कि रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी है और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखता है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive