By  
on  

सोनू सूद को स्पेशल ह्यूमेनेटेरियन अवॉर्ड मिलने पर प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अभिनेता को दी बधाई, कहा- भगवान के काम को करना जारी रखे' 

महामारी में गरीब प्रवासी मजदूरों उनके घर पहुंचकर सोनू सूद ने जो ने का काम किया उसके लिए अभिनेता को प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्युमनटैरियन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये अवॉर्ड यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा सोनू को एक वर्चुएल सेरेमनी में दिया जाएगा. सोनू के इस उपाधि के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने उन्हें बधाई दी है. 

सोनू को खिताब के लिए बधाई देते हुए प्रियंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बधाई हो सोनू सूद, आप इसके हकदार है. आप भगवान् के काम को करना जारी रखें. यह देखना कितना प्रेरणादायक है. आपने जो किया है उसके लिए शुक्रिया.'

प्रियंका का धन्यवाद करते हुए सोनू ने लिखा, 'आपके उत्साहवर्धक शब्दों के लिए धन्यवाद @ priyankachopra. आप लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं .. और मैं उनमें से एक हूं. दुनिया को प्रेरित करते रहें क्योंकि आप हमारे सच्चे नायक हैं. बहुत सारा प्यार. 

कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर सोनू सूद को मिला यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड, कहा- 'देशवासियों के लिए जो कुछ कर रहा हूं वो बहुत छोटा सा हिस्सा है'

सोनू ने इस अवॉर्ड पर खुशी जताते हुए कहा - ये एक दुर्लभ पुरस्कार है. यूएन की तरफ से मान्यता मिलना काफी स्पेशल है. मुझसे जितना भी थोड़ा बहुत हो पाया, वो मैंने करने की कोशिश की है. मैंने अपने देश के लोगों की बिना किसी उम्मीदों के मदद की है. हालांकि अवॉर्ड मिलना और आपके काम को मान्यता मिलना एक सुखद अहसास है.   

उन्होंने आगे कहा- मैं यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम और उनके कार्यक्रमों को पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं. हमारी धरती और मनुष्य जाति को यूएन द्वारा 2030 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों से काफी फायदा होगा. गौरतलब है कि सोनू सूद से पहले एंजेलिना जोली, डेविड बैकहम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एमा वाटसन, लियाम नीसन, केट ब्लेंकेट, एंटोनियो बैंडेरास, निकोल किडमैन और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों को यूएन की अलग अलग बॉडीज ने सम्मानित किया है. 

बता दें, सोनू गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, मेडिकल सुविधाएं और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी कोशिश कर रहे हैं.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive