By  
on  

कपिल देव ने किया खुलासा, क्यों शुरूआती दिनों में '83' बनाने के पक्ष में नहीं थे कपिल देव 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मल्टी स्टारर फिल्म '83: द फिल्म' कोरोना की वजह से रिलीज के लिए रुकी हुयी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज होगी. इसी बीच फॉर्मर क्रिकेटर कपिल देव ने एक खुलासा किया है. कपिल ने बताया कि शुरुआत में वह '83' बनाने के पक्ष में नहीं थे. कपिल ने नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फ़िल्टर नेहा' में इस बात का खुलासा किया.

कपिल देव ने कहा, 'मैं थोड़ा डरा हुआ था. मुझे लगा कि वह एक्टर हैं. आप किसी खेल की नकल कर रहे हैं. जब मैंने उनके साथ समय बिताया, तो मैं हैरान था कि उन्होंने इस पर कितना समय लगाया है. पिछले साल जून-जुलाई में उन्होंने करीब आठ घंटे क्रिकेट के मैदान पर बिताए थे और मुझे डर लगता था. मैं कहना चाहूंगा कि वह 20 साल के नहीं हैं और उन्हें चोटिल नहीं होना चाहिए. मुझे उनकी चिंता थी.' 

स्पोर्ट्स ड्रामा 83' के रील लाइफ कपिल देव यानी रणवीर सिंह ने रियल क्रिकेट दिग्गज को संदेश के जरिए दी जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं

कपिल ने बताया कि इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाने के लिए रणवीर ने कैसे उनके साथ अपनी तैयारी की. उन्होंने कहा, 'वह सात या आठ दिनों तक मेरे साथ थे. इस दौरान उन्होंने मेरे सामने कैमरा रखा और मुझसे पूछा कि मैं कैसे बात करता हूं, क्या करता हूं और कैसे खाता हूं.'

क्या रणवीर ने क्लासिक नटराज शॉट किया है..? यह पूछे जाने पर कपिल ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत मेहनत की है. मुझे अब देखना होगा. मैंने तस्वीरों और अन्य चीजों के बारे में बहुत कुछ देखा है. ये कैमरामैन और ये लोग अच्छे हैं. मैं उनसे बहुत दूर था. हमने कहानी का अपना पक्ष दिया और कुछ नहीं.'  

Recommended

PeepingMoon Exclusive