By  
on  

Exclusive: Emmy 2019 में 'सेक्रेड गेम्स' के नामांकित होने पर पंकज त्रिपाठी ने जताई खुशी, जानिए क्या कहा

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'सेक्रड गेम्स' ने वेब सीरीज की दुनिया को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. इसे लोगों ने और क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया है. छोटे से छोटा और बड़े से बड़े किरदार भी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में पंकज त्रिपाठी को नॉमिनेट किया गया है,जिन्होंने 'सेक्रड गेम्स' में गुरु जी का किरदार निभाया था. इस बारे में पीपिंगमून से खास बातचीत करते हुए चलिए आपको बतातें हैं पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा है.

पंकज त्रिपाठी ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि "मैं बहुत ही साधारण और ईमानदार इंसान हूं. मैं इन अवॉर्ड्स के बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं. मैं बहुत खुश हूं कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया और मेरे काम को इतना सराहा मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूं कि मैं शो का हिस्सा रहा. इस शो से जुड़े हर इंसान को इस अवार्ड का क्रेडिट जाता है. मैं बस सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने भी सैक्रेड गेम्स को इतना प्यार दिया."

इससे पहले निर्देशक अनुराग कश्यप ने सीरीज के नामांकित होने के खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " क्या दिन है. 3 एमी नामांकन.1. लस्ट स्टोरीज (बेस्ट मिनिसरीज) 2. सेक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा) 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस - लस्ट स्टोरीज)."

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive