By  
on  

PeepingMoon Exclusive: श्रीजीत मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म 'एक्स-रे: सेलेक्टेड सत्यजीत शॉर्ट्स' एंथोलॉजी में नजर आएंगे अली फजल और के के मेनन

Viacom18 स्टूडियो, अपने डिजिटल कंटेंट आर्म टिपिंग पॉइंट के तहत, एक महान बंगाली फिल्ममेकर सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित एक विशाल एन्थोलॉजी बना रहा है. सत्यजीत की शॉर्ट स्टोरीज में से 'एक्स-रे: सेलेक्टड' की शूटिंग मार्च में ही पूरी कर चुकी है, जब कोरोनवायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन की वजह से सभी चीजों को रोकना पड़ा था. अब धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार और निर्माण शुरू होने के साथ, इस मल्टी-जॉनर वेब प्रोजेक्ट के मेकर्स ने  शूटिंग को फिर से शुरू करने के लिए कमर कस ली है और पहले से ही लीड कास्ट को लॉक कर लिया है, जिसके बारे में हमने आपको पिछले महीने एक्सक्लूसिव तौर से बताया था.

11 सितंबर की एक एक्सक्लूसिव स्टोरी में, हमने आपको बताया था कि श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला एंथोलॉजी को डायरेक्ट करने के लिए ऑन-बोर्ड आए हैं, जबकि चौथे डायरेक्टर को अभी भी फाइनल किया जा रहा है. हमने यह भी खुलासा किया कि मनोज बाजपेयी और गजराज राव, चौबे की फिल्म में एक्ट करेंगे, जबकि राधिका मदान और हर्षवर्धन कपूर बाला की कहानी के फाइनल हुए हैं. अब, Peepingmoon.com को पता चला है कि श्रीजीत ने अपने एपिसोड के लिए कास्ट को लॉक लॉक कर लिया है.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: क्या Viacom18 स्टूडियो गोवा में अपनी एक्स-रे सीरीज शूट करने पर कर रही है विचार?)

डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मुखर्जी मुंबई में एक या दो हफ्ते में अली फजल के साथ शूटिंग शुरू करेंगे, "श्रीजीत मुखर्जी एंथोलॉजी में दो फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं जिनमें कुल पांच कहानियां होंगी-- प्रत्येक एक घंटे का होगा. उनकी पहली शॉर्ट फिल्म एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है जिसमें के के मेनन, बिदिता बाग और राजेश शर्मा लीड में हैं. यह पहला और एकमात्र एपिसोड था जिसे लॉकडाउन होने से पहले शूट किया गया था. एंथोलॉजी में उनकी दूसरी शॉर्ट फिल्म एक थ्रिलर है और इसके लिए मुखर्जी ने अली को फाइनल किया है. इस हफ्ते अमेजन प्राइम के 'मिर्जापुर 2' के प्रीमियर का इंतजार कर रहे एक्टर को इस ड्रामा में श्वेता बसु प्रसाद के साथ देखा जाएगा."

श्रीजीत मुखर्जी की अगुवाई वाली एंथोलॉजी में टैलेंटेड एक्टर्स नजर आने वाले हैं. अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद और के के मेनन इसमें शामिल हो चुके हैं, जिसमे पहले से ही मनोज बाजपेयी, गजराज राव, राधिका मदान और हर्षवर्धन कपूर का नाम शामिल है.

रोमांस, ड्रामा, व्यंग्य और हास्य आदि जैसे अलग-अलग जॉनर्स वाली एंथोलॉजी, सत्यजीत रे की कहानीकार के रूप में उल्लेखनीय कौशल को एक श्रद्धांजलि माना जाता है. यह दो सीजन के रोमांच से भरे शो के रूप में प्लान किया गया है, जिसमे दर्शकों को ट्विस्ट और टर्न, 2021 के मध्य में पहले सीजन के साथ स्ट्रीमिंग होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive