By  
on  

Birthday Special: शाहरुख खान द्वारा की गयी वो 10 फिल्में जिन्हें करने का रिस्क सिर्फ बॉलीवुड के किंग ही उठा सकते हैं

बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें कि शाहरुख ने अपने इस लम्बे और शानदार करियर में कई तरह के किरदार किये हैं, जो दूसरे स्टार्स करने से डरते थे. जी हां, शाहरुख खान इंडस्ट्री के रियल 'बाजीगर ' हैं, क्योंकि एक्टर कभी भी जोखिम उठाने से नहीं डरते और हर बार एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं. तो चलिए आज सुपरस्टार के बर्थडे के इस खास मौके पर उनकी ऐसी ही 10 फिल्मों से आपको रूबरू करवाते हैं.

जीरो

शाहरुख खान की आखिरी रिलीज 'जीरो' (2018) आपको याद ही होगी. फिल्म में सुपरस्टार ने कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की थी. लेकिन से जुड़ी खास चीज उनका किरदार है. शाहरुख ने फिल्म में मेरठ के एक छोटे कद वाले शख्स बउआ सिंह का किरदार निभाया है. यह किरदार अपने आप में अलग और हटकर है, जिसे शायद ही कोई और एक्टर करने का रिस्क उठाता. लेकिन शाहरुख ने किरदार को निभाया ही नहीं बल्कि उसमे अपना जादू भी बिखेरा.

स्वदेस

'स्वदेस' (2004) हिंदी भाषा ड्रामा फिल्म है, जो आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है. फिल्म की कहानी एक नॉन-रेजिडेंट इंडियन (NRI) की होती है, जिसका किरदार शाहरुख खान ने निभाया है. देश में आने के बाद किस तरह से वह अपनी देश की चीजों से लगाओ और उनसे प्यार करने लगता है, फिल्म की कहानी उसके इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहरुख के अलावा गायत्री जोशी, किशोरी बल्लाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जिसमें दया शंकर पांडे, राजेश विवेक, लेख टंडन सपोर्टिंग रोल में हैं. बता दें कि इस अलग तरह की फिल्म और उसके किरदार के साथ शाहरुख ने इंडस्ट्री और अपने फैंस को एक कल्ट क्लासिक फिल्म दी है.

फैन 

'फैन' (2016) में आई शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी और किरदार अलग तरह के होने की वजह से इसे लेकर सुपरस्टार के फैंस के बीच बेहद उत्सुकता थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हुई थी. फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाया है, जिसमे से एक किरदार फिल्म स्टार आर्यन खन्ना का है, जबकि दूसरा उसके जुनूनी फैन गौरव चांदना का होता है. गौरव, आर्यन को खुश करने के लिए एक राइवल एक्टर की पिटाई करता है, लेकिन उसे इसका अलग ही रिएक्शन देखने मिलता है. जिसके बाद एक घायल शेर की तरह एक फैन होने के बावजूद वह  बदला लेने की योजना बनाता है.

डियर जिंदगी

'डियर जिंदगी' (2016) गौरी शिंदे द्वारा लिखित और निर्देशित एक कमिंग ऑफ़ ऐज ड्रामा फिल्म है. फिल्म में शाहरुख ने गोवा के रहने वाले डॉ. जहांगीर "जुग" खान का किरदार निभाया है, जो एक मनोवैज्ञानिक होता है. फिल्म में उनका किरदार छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण है. एक सुपरस्टार होने के बावजूद शाहरुख द्वारा किया गया यह किरदार बेहद रिस्की है, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से निभाया है.

रा.वन

रा.वन (2011) शाहरुख खान स्टारर इंडियन सुपर हीरो फिल्म है. अनुभव सिन्हा द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख ने सुपर हीरो जी.वन की भूमिका निभाई थी. बता दें कि शाहरुख की यह फिल्म पहली ऐसी फिल्म है, जिसका टाइटल किसी विलन के नाम पर रखा गया है.फिल्म में रा.वन के रूप में अर्जुन रामपाल हैं. फिल्म में करीना कपूर और अरमान वर्मा भी हैं. शहना गोस्वामी, दलीप तहिल और चीनी अमेरिकी एक्टर टॉम वू सपोर्टिंग रोल्स में दिखाई देते हैं. इनके अलावा फिल्म मे रजनीकांत, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा को भी गेस्ट रोल में देखा गया है.

माय नेम इज खान

'माय नेम इज खान' (2010) फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख ने रिजवान खान नाम के एक मुस्लमान लड़के की भूमिका निभाई है, जो एक हिंदू महिला मंदिरा (काजोल) से शादी करता है, जिसका समीर (युवान मक्कड़) नाम का एक बेटा होता है. फिल्म में शाहरुख का किरदार (Asperger syndrome) जैसी बीमारी से ग्रस्त होता है. हालांकि, फिल्म की कहानी 11 सितम्बर को न्यू योर्क में हुए हमले की वजह से लोगों के जीवन में आए बदलाव के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक्टर द्वारा निभाया गया किरदार बेहद चैलेंजिंग होने के साथ रिस्की भी है. 

रब ने बना दी जोड़ी

'रब ने बना दी जोड़ी' (2008) में बनी रोमांटिक ड्रामा है. बता दें कि इस फिल्म के जरिए अनुष्का शर्मा ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म में शाहरुख सूरी नाम के अमृतसर के पंजाब पावर के एक कर्मचारी की भूमिका में हैं, जिसकी शादी एक घटना के कारण तानी नाम की एक ऐसी लड़की से हो जाती है, जिसे न वो जानता है और न वो उसे जानती है. फिल्म में शाहरुख का किरदार बेहद आम और सिंपल सा होता है, जो अपनी ही पत्नी का दिल जीतने के लिए अपना भेष बदलकर वो सभी चीजे करता है, जिससे तानी को खुशी मिले.  

अशोका 

'अशोका' (2001) संतोष सिवान द्वारा निर्देशित और सह-लिखित शाहरुख स्टारर फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है. फिल्म में शाहरुख ने सम्राठ अशोक की भूमिका निभाई है.

पहेली

'पहेली' (2005) अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित शाहरुख खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म है. फिल्म की कहानी पुरानी कथाओं पर आधारित है. इसमें एक भूत को एक व्यापारी के पत्नी से प्यार हो जाता है. व्यापारी के ना होने पर भूत उसकी पत्नी के साथ उस के रूप में रहने लगता है. हालांकि, फिल्म में  शाहरुख ने ही भूत और व्यापारी दोनों का किरदार निभाया है. 

शक्ति: द पावर

'शक्ति: द पावर' (2002) शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और नाना पाटेकर स्टारर एक्शन ड्रामा है.  नंदिनी (करिश्मा) की तलाश कर रहे उसके ससुर नरसिंह (नाना पाटेकर) से बचने के लिए नंदिनी ड्रिफ्टर जय सिंह (शाहरुख खान) से मदद मांगती है, जो संकोच के बाद, उसे और उसके बेटे को जयपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठाने में मदद करता है. जय की लड़ाई नरसिंह के आदमियों के साथ होती है, जिसे वह उनको बचा लेता है लेकिन इस दौरान उसकी जान चली जाती है. फिल्म में उनका किरदार छोटा है लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि बेहद महत्वपूर्ण है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive