By  
on  

Birthday Special: सिनेमा में अपने 60 साल के सफर में कमल हासन ने हमेशा फिल्मों को लेकर किए नए-नए एक्सपेरिमेंट्स, दमदार आइडियाज पर किया काम

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी बेहतरीन पहचान बना चुके सुपरस्टार कमल हासन 7 नवम्बर को अपना  66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कमल हासन उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा भाषाओं की फ़िल्मों में काम किया. वह तमिल के साथ-साथ मलयालम, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और एक बंगाली भाषा की फ़िल्म में भी काम कर चुके हैं. कमल ने बहुत पहले ही ये दिखा दिया था कि उनके अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा है.

एक्टर उन कुछ कलाकारों में शुमार हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 6 दशक का समय हो गया है. कमल हासन शानदार कलाकार होने के अलावा बेहतरीन निर्देशन, स्क्रीन राइटर, प्लेबैक सिंगर और भरतनाट्यम के ट्रेंड डांसर भी हैं. उन्होंने सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर की थी. उनकी पहली फिल्म 'कलाथुर कन्नमा' थी. यह तमिल फिल्म साल 1960 में आई थी. इसके बाद कमल हासन ने साउथ की कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया और खूब नाम कमाया.

Recommended Read: Birthday Special: 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' तक, इन 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ऐश्वर्या राय बच्चन आ सकतीं थीं नजर, पर इन वजहों से कहा 'ना'

बतौर मुख्य अभिनेता कमल हासन की डेब्यू फिल्म 'अरंगेट्रम' थी. यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी. कमल हासन ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया. उनकी मुख्य अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'एक दूजे के लिए' थी. यह फिल्म साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन के साथ अभिनेत्री रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थीं. दर्शकों ने फिल्म 'एक दूजे के लिए' को खूब पसंद किया था.

अवल अप्पादितन, अनबे सिवम, एक दूजे के लिये, राजा पहाड़वाई, Virumaandi, सदमा, हे राम, गुनाह, वरुमायिन निरम शिवप्पु, सागर, Mahanadhi, चाची 420, स्वाति मुत्तम, दशावतारम, विश्वरूपम समेत कई ऐसी फिल्में है जिसमें कमल ने साबित किया की वे कभी भी नई कहानियां या नई एक्सपेरिमेंट्स करने से डरते नहीं हैं. 

भारतीय सिनेमा में अपने खास योगदान के लिए कमल हासन को पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. कमल हासन को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका हैं. कमल ने फिल्म ‘कालाथूर कन्नम्मा’ के अलावा फिल्म ‘नयागन’, ‘मूंद्रम पिराई’ और ‘इंडियन’ के लिए भी नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था.


कमल हासन 19 फ़िल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. कमल ने लगभग 200 फ़िल्में बतौर हीरो के तौर पर की हैं, जिनमें से 40 फ़िल्में तो केवल मलयालम में हैं. कमल हासन ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जिन्हें एक ही फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला हो. 1985 में आई फ़िल्म 'सागर' के लिए कमल हासन को एक साथ दो फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया. ऐसा अनोखा नॉमिनेशन आज तक किसी को न मिला. कमल हासन 2008 में रिलीज हुई फ़िल्म 'दशावतारम' में 10 किरदारों में नज़र आये जिसमें उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का भी रोल निभाया.


कमल हासन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की थीं. कमल हासन ने पहली शादी मशहूर डांसर वाणी गणपति से साल 1978 में की थी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता केवल 10 साल तक चला और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. वाणी गणपति से तलाक से पहले कमल हासन की जिंदगी में अभिनेत्री सारिका आईं. जब वाणी को कमल और सारिका के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने अभिनेता से तलाक ले लिया.  इसके बाद कमल हासन और सारिका ने साल 1988 में शादी कर ली. इन दोनों की दो बेटियां अभिनेत्री श्रुति और अक्षरा हासन हैं. साल 2002 में सारिका और कमल हासन ने तलाक की अर्जी दी. 2004 में दोनों अलग हो गए.

वहीं इसके बाद कमल हासन का अपनी को-स्टार सिमरन बग्गा के साथ चल रहा अफेयर रहा था. सिमरन उस दौरान कमल से 22 साल छोटी थीं. यह रिश्ता भी जल्द ही खत्म हो गया. सिमरन ने अपने बचपन के दोस्त से शादी कर ली. इसके बाद हासन का रिश्ता एक्ट्रेस गौतमी के साथ जुड़ गया। दोनों ने 1990 के दशक में कई फ़िल्में साथ की. मगर बीते दिनों ही गौतमी ने कमल हासन से अलग होने की पुष्टि अपने ब्लॉग पर की. 13 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया.

66 साल की उम्र में भी कमल अत्यधिक सक्रिय हैं और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को करने से नहीं डरते हैं. बॉलीवुड में आमतौर पर अभिनेता अधिक प्रयोग नहीं करते हैं क्योंकि फिल्मों में नए प्रयोग सफलता की गारंटी नहीं होती हैं, लेकिन कमल हासन ने हमेशा को नए आइडियाज और लीक से हटकर कहानियों को अहमियत दी हैं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive