By  
on  

'बन्नो तेरा स्वैगर' फेम सिंगर ब्रिजेश सांडिल ने इंटरव्यू में उठाया अपने नए प्रोजेक्ट से पर्दा

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के दमदार गाने 'बन्नो तेरा स्वैगर' को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर ब्रिजेश सांडिल से हुई PeepingMoon.com की खास बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी से लेकर आने वाले अहम प्रोजेक्ट्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों को अपने गानों से सजाने वाले ब्रिजेश सांडिल से पूछे गये कुछ सवालों के जवाब.

आपने अपने करियर की शुरुआत कैसे की ?

मैं पहले गांव में रहता था. मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मैं गाना गा सकता हूं. मैं वैसे गाता रहता था जैसे स्कूल, घर या फिर जहां मौका मिले. लेकिन कभी इसे करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा. लेकिन मेरा एक दोस्त है, जो तभी मेरे साथ था. उसकी समाझ में लोग बहुत इज्जत किया करते थे और वह चीज मुझे देख लगता था कि मेरी क्योंकि नहीं होती उस तरह से इज्जत. तब मैंने सोचा मेरे अंदर भी वैसी क्वालिटी होनी चाहिए, जिससे मुझे भी इज्जत मिले जो उसे मिलती है. और उस दोस्त ने मुझे बताया कि मैं गाना अच्छा गाता हूं और इससे मैं नाम कमा सकता हूं. लेकिन मैंने यहां वहां गाने से अच्छा इलाहाबाद जाकर गाना सिखा. क्योंकि हर चीज का पता है, लेकिन जब उसकी जानकारी आपको हो जाए तो बात करना अच्छा लगता है.

सुशांत से ब्रेकअप के बाद कितनी बदल गई लाइफ? अंकिता ने इंटरव्यू में किया...

आपको अपना पहला ब्रेक कैसे मिला ?

मैं गाना सीख कर तब मुंबई आ गया था और इसी तैयारी के साथ आया था कि मुझे प्लेबैक सिंगिंग करनी है. तब मेरे पड़ोस में एक होते थे वह एक्टर हैं. उन्होंने एक दिन आकर मेरा दरवाजा बजाया और कहा की तुम बहुत अच्छा गाते हो और मैं रोज तुम्हारा रियाज सुना करता हूं. तब उन्होंने कहा कि मैं आपको एक जगह गाने के लिए भेजूंगा, आप जाओगे क्या वहां. कोई लोग हैं जो नए सिंगर और नए आवाज की तलाश में हैं. तब मैंने कहा बिलकुल आप बताइए मैं जरुर जाऊंगा. और उन्होंने नंबर दिया और वह नंबर स्नेहा खानवलकर का था, जो की म्यूजिक कंपोजर हैं. मैंने कॉल किया और उन्होंने बुलाया मुझे और सुना. मेरा गाना सुनने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा, वहां जितने लोग आये थे उन में से उन्हें मेरी आवाज अलग लगी. मैं जहां भी जाता था तो मेरे ध्यान में एक बात रहती थी कि अगर मैं किसी फिल्म का गाना गाऊंगा तो वह मेरी उनसे तुलना करेंगे. इसलिए मैंने बहुत रेयर राशिद खान का गाना गाकर सुनाया था. तब उन्होंने मुझे कहा कि वह मुझे बुलाएंगी. जिसके कुछ 4 से 6 महीने बाद उन्होंने मुझे बुलाया और तब मुझे 'ओए लक्की लक्की ओए' के लिए गाने के लिए बुलाया गया और इस तरह से स्नेह जी ने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया.

पति आनंद को आज भी ब्वॉयफ्रेंड समझती हैं सोनम,इंटरव्यू में किए कई खुलासे

सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स के लिए गाना आपने गाया है. कैसा महसूस होता है ?

सच बताऊं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है. मैं सोचता हूं कि कहां से मैं चला था और कहां हूं. मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सोचना ही किसी सपने की तरह था. ऐसा था जैसे कोई सपना देखा मैंने और वह पूरा हो गया.

फैन्स का प्यार देख कैसा महसूस करते हैं ?

कभी एक वक्त था जब हमारा गाना नहीं होता था. हम किसी और के गाने गाते थे. तब लोग कहीं ना कहीं कम नजरिए से आंकते थे. क्योंकि जब किसी का ओरिगानल गाना गया हुआ है और आप उसे गाते हो तब लोगों को लगता है, हां गा रहे हैं, सिंगर हैं गाना गा लेते हैं और किसी का भी गाना ठीकठाक गा सकते हैं. लोग वैल्यू कम करते हैं भले ही आप उसमे अपनी पूरी मेहनत लगा दें. तब ऐसा लगता था यार ये नहीं चाहिए, कुछ ऐसा चाहिए कि जब लोग आपको सुने तब आपकी तारीफ करें झूम पड़े और वह फेम पाने के लिए मुझे 'बन्नो तेरा स्वैगर' का इंतज़ार करना पड़ा. उसके पहले भी मैंने बहुत से गाने गए थे. बड़ा प्रोफाइल भी मिल गया था, लेकिन एक हिट गाना मुझे 'बन्नो तेरा स्वैगर' से मिला. एक गाना जो सिंगर को स्टार बनता है हीरो बनता है. 'बन्नो तेरा स्वैगर' के बाद लोग मुझे सुनते हैं. गाना छोड़ दीजिए नाम ही काफी है. अच्छा महसूस होता है कि लोग हमें सुनने लिए क्रेजी हो जाते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sound check done and now getting ready to perform #tonightinpune

A post shared by Brijesh Shandilya (@brijeshshandilyaofficial) on

आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है ?

मैं बहुत सारे प्रोजेक्ट कर रहा हूं. लेकिन फिलहाल एक चीज है जिसे मैं पहली बार करने जा रहा हूं. मेरे एक दोस्त हैं जिनसे मेरी लगभग 4 साल पुरानी दोस्ती है. उनकी मां जिनका नाम लता श्री है उन्होंने मीरा नाम से एक बुक लिखी है. जो की लोगों द्वारा खूब पसंद की जा चुकी है. और उस पर मैं गाना गाने जा रहा हूं. जिसे गाना मेरे लिए एक दम नया अनुभव होगा.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive