By  
on  

अक्षय कुमार ने बताई 'गोल्ड' फिल्म के टाइटल के पीछे की कहानी

अक्षय कुमार अब तक कई सारी सच्ची कहनियों पर आधारित फिल्में कर चुके हैं. जिसमे अब उनकी आने वाली सपोर्ट पीरियड ड्रामा फिल्म 'गोल्ड' का भी नाम शामिल हो गया है. वहीं हाल ही में हुए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया है कि किस तरह से उनकी इस फिल्म का नाम 'गोल्ड' पड़ा.

जब इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि उनकी आने वाली सपोर्ट पीरियड ड्रामा फिल्म का नाम अभी गोल्ड रखा गया है कि पहले से ही यह नाम था ? जिसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा कि "इस का नाम पहले से ही गोल्ड था. पहले मुझे फिल्म की कहानी बताई गयी और फिर मुझे बताया गया कि फिल्म का टाइटल भी गोल्ड है. मुझे गोल्ड की कहानी बहुत दिलचस्प लगी थी. और सबसे कमाल की बात यह लगी कि यह कहानी सच्ची है."

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का यह दमदार डायलॉग प्रोमो आप मिस नहीं कर सकते

अक्षय ने आगे कहा "1948 में जब ओलंपिक हुआ था तब हम गोल्ड मैडल जीते थे. यह पूरी कहानी उस वक्त अंदर ही अंदर रह गई थी. क्योंकि उस वक्त देश की आज़ादी से जुड़ी इतनी सारी चीजे हो रही थी कि इसका कोई महत्व नहीं था. आप लोगों को भी इसके बारे में पता नहीं होगा. मुझे भी इसके बारे में पता तब चला जब मुझे फिल्म की डायरेक्टर रीमा ने बताया."

अक्षय को फिल्म की कहानी बहुत कमाल की लगी जिसके बारे में उन्होंने कहा "यह कहानी असल में शुरू होती है साल 1936 में जब हमने हॉकी खेला था. लेकिन ब्रटिश इंडिया के नाम से और तब हम जर्मनी के साथ फाइनल खेल रहे थे और तब हिटलर उस मैच को देखने आया था. और जब हिटलर ने देखा की भारत बहुत अच्छा खेल रहा है और उसने 5 से 6 गोल कर दिए हैं, तो वह वहां से दुखी और गुस्से में चला गया. जिसके बाद ऐसा भी मौका आया था जब हिटलर ने भारत के स्टार खिलाडी (ध्यान चंद) को जर्मनी के टीम को ज्वाइन करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. लेकिन बाद में जब इंडिया जीता था, तब इंडिया का नहीं बल्कि ब्रटिश इंडिया का झन्डा लहराया था और उनका राष्ट्रगीत तब गाया गया था."

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ की रिलीज से पहले सुने उसके सभी खूबसूरत गाने

अक्षय ने आगे बताया "फिर वक्त गुजरा और 1948 आया और तब हम खेले आजाद भारत के रूप में और उस समय इंग्लैंड में ओलंपिक हो रहा था. वहां हम गए खेले और हमारा तब फाइनल था इंग्लैंड के साथ, जीसे हम तब जीत गये थे. यह मैच कही ना कही उसके मास्टर और गुलाम के बीच का था. जीस मे जीत गुलाम की हुई. यह बहुत पुरानी कहानी है, लेकिन यह किसी को पता नहीं थी. तो इस तरह से मैं खुद को बहुत लकी समझता हूं कि मुझे यह फिल्म करने का मौका मिला है."

इस फिल्म में अहम भूमिका में आपको अक्षय कुमार नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive