By  
on  

'गोल्ड' के किरदार के बारे में अक्षय कुमार ने कही यह बड़ी बात

अक्षय कुमार की सपोर्ट पीरियड ड्रामा फिल्म ‘गोल्ड’की कहानी जितनी दिलचस्प है. उतना ही अनोखा है अक्षय द्वारा निभाए जाने वाला हॉकी मैनेजर 'तपन दास' का किरदार. तो चलिए आपको बतातें है, अक्षय ने अपने इस किरदार के बारे में इंटरव्यू में क्या खास बातें बताई हैं.

अक्षय कुमार ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "ऐसा है कि मैं अपने स्कूल के दिनों में हॉकी खेला करता था. लेकिन इस फिल्म में ना में खिलाडी हूं और ना ही कोच मैं एक हॉकी मैनेजर हूं. और इस फिल्म में मैं एक अल्कोहलिक मैनेजर हूं और चीटर भी हूं. उसका नाम इस फिल्म में तपन रखा गया है लेकिन असल में उसका नाम तपन नहीं है. वह एक बंगाली था जो की जूनून से भरा हुआ था. बंगाली जो होते हैं वह जुनूनी होते हैं. एक बार जब वह कुछ पकड़ लेते हैं तब उनके दिमाग में यह फिट हो जाता है कि उन्हें कुछ करना है. भले ही वह करते हुए उनकी जिंदगी खत्म हो जाए. बंगाली थोड़े अलग होते हैं एक बार पकड़ा तो छोड़ेंगे नहीं."

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का यह दमदार डायलॉग प्रोमो आप मिस नहीं कर सकते

वहीं बात करें अक्षय कुमार की गोल्ड की तो अक्षय कुमार अभिनीत ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी की वास्तविक जीवनगाथा पर आधारित है जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर के भारत का सर गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है.

फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो उसमे एक हॉकी मैनेजर की यात्रा और स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत को उसका पहला गोल्ड मैडल जीताने के जुनूनी सपनो को दिखाया गया है. जबकि हमने ब्रिटिश राज के तहत कई पदक जीते थे, लेकिन इस स्वर्ण पदक की कहानी विशेष थी.

अक्षय कुमार ने बताई ‘गोल्ड’ फिल्म के टाइटल के पीछे की कहानी

एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive