By  
on  

War review: कम्पलीट एंटरटेनमेंट का डोज है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 

फिल्म: वॉरकास्ट: रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर 
 
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद 

रेटिंग्स: 3. 5 मून्स 

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनीं टाइगर श्रॉफ (खालिद) और रितिक रोशन (कबीर सिंह) की 'वॉर' बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है. टाइगर और रितिक दोनों आर्मी सोल्जर्स होते हैं और हिंदुस्तान का खात्मा करने की चाह रखनेवाले आतंकवादियों के खतरनाक मंसूबे को विफल करने की योजना बनाते हैं. आर्मी के साथ जुड़ने के लिए टाइगर को अपनी देशभक्ति का सबूत देना पड़ता है. उन्हें यूं ही रितिक अपनी टीम में शामिल नहीं कर लेते. यूं कह लीजिए एक हिंदुस्तानी से यह कोई नहीं पूछता कि उसमें कितनी देशभक्ति है लेकिन एक मुसलमान पर बार- बार शक किया जाता है और उससे सवाल पूछा जाता है कि वह देश के लिए क्या कर सकता है. 

'वॉर' आपकी यही सोच जरूर बदलेगी और एक नया सबक देगी. शुरू से अंत तक फिल्म में एक्शन की बौछार हो रही है. फिल्म का पहला गाना 'जय जय शिव शंकर' में जब रितिक और टाइगर को आप साथ देखेंगे तो तालिया बजाने का दिल करेगा. टाइगर और रितिक को पर्दे पर एक साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दोनों ही एक्शन की दुनिया के सुपरहीरो हैं. ट्रेलर से पता चल गया था कि फिल्म में टाइगर, रितिक अपना गुरु मानते है और उनकी टीम में काम करना चाहते हैं. रितिक उन्हें अपनी टीम में शामिल करते है लेकिन उसके बाद ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न्स हैं. 

कहानी अपनी रफ़्तार में आगे बढ़ती है. हो सकता है कि फर्स्ट हाफ आपको ठीक से समझ में न आए लेकिन आप बोर नहीं होएंगे. आर्मी ऑफिसर्स की टीम आंतवादियों के पकड़ने के लिए किस तरह काम करती है, इस तरह की फिल्में पहले भी भारत में बन चुकी है लेकिन यह फिल्म उन सभी फिल्मों से अलग है. फिल्म में कई हाई प्रोफाइल एक्शन सीक्वेंस भी दिखाई देंगे, जिसे देखने के बाद आप थोड़ा अचंभित हो जाएंगे. 2 घंटे 34 मिनट के 'वॉर' में किसकी जीत होगी इसलिए आपको सिनेमा घर तक जाना होगा. 
 टाइगर और रितिक में यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि कौन ज्यादा अच्छा एक्शन हीरो है. फिल्म में गाने बहुत कम है परंतु सही समय पर गानों की एंट्री होती है. क्यों देखने जाए फिल्म अगर आप अपनी रूटीन लाइफ से बोर हो गए हैं और थोड़ा एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं तो फैमिली के साथ फिल्म देखने जरुर जाए. कम्पलीट एंटरटेनमेंट का वादा कार्ति है यह फिल्म.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive