By  
on  

मनीषा कोइराला ने अपने फेवरेट गानों के बारे में की खुलकर बातचीत

आपने फ‍िल्‍म के लि‍ए क‍ितना रिसर्च किया?

मैं कभी नरगिस जी से नहीं मिल पायी, सुनील दत्त साहब ने मेरी फिल्म बॉम्बे देखि थी और कहा की मैंने उन्हें नरगिस जी की याद दिला दी. मुझे यह सुनकर बहुत ही अच्छा लगा. और अब इतने साल के बाद मैं उनका किरदार निभा रही हूँ, ये बस एक संयोग मात्र हो सकता है. इस फिल्म में कई बातें पर्सनल लाइफ से जुडी हैं. मुझे प्रिय दत्त जी ने एक किताब भी गिफ्ट की थी, मैंने इन्हीं वजहों से नरगिस जी कैसी इंसान थी, उसके बारे में जाना. वैसे यह पूरी फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बेस्ड है जिसमें उनके हिस्से ज्यादा हैं.

संजय दत्त से कोई बात हुयी ?

जब मैं इस फिल्म के लिए काम कर रही थी, उस समय सिर्फ मैं राजकुमार हिरानी से बातचीत कर रही थी. बाद में जब मैं संजय दत्त के साथ 'प्रस्थानम' में काम कर रही थी तो फिल्म का पोस्टर देख कर संजय दत्त ने काफी तारीफ की. मुझे अच्छा लगा.

नरगिस जी बहुत सारे टेप्स संजय दत्त के लिए रिकॉर्ड करती थी?

वो सीन फिल्म में हैं, मैं ज्यादा नहीं बता पाउंगी, लेकिन उनका जिक्र फिल्म में हैं. मुझे ओरिजिनल टेप्स नहीं सुनाये गए थे. फिल्म में वो सीन काफी अच्छा है.

क्या आप अपने करियर से संतुष्ट हैं ?

मैं खुशनसीब हूँ की 20 की उम्र में मुझे बहुत काम मिला, और अब 40 की उम्र में भी काम मिल रहा है, मैं काफी खुश हूँ.

पहले और अब में क्या अलग बात है ?

डायरेक्टर्स की स्टाइल अलग है, आजकल अलग तरह के सिनेमा को बनाया जा रहा है. उस समय इतने प्रयोग नहीं किये जाते थे. आज कल फिल्म बनाने की विधाएँ भी बदल गयी हैं, आजकल प्रोफेशनलिज्म भी काफी है.

आपने नरगिस जी के रोल के लिए हांं क्यों कहा ?

मैं उस समय नर्वस थी , नरगिस जी और मुझे , हम दोनों को हेल्थ की प्रॉब्लम थी, मुझे लगा की मैं कर पाउंगी या नहीं. मैं हिरानी सर से कहा भी लेकिन उन्होंने बताया की कहानी में सबकुछ अलग है.

आपकी पहली मुलाक़ात रणबीर कपूर और संजय दत्त से कब हुयी ?

बाबा (संजय दत्त) के साथ शायद यलगार फिल्म के दौरान मुलाक़ात हुयी, जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैं संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थी, मेरे घर में फ़िल्मी पोस्टर लगाने की परमिशन नहीं थी, तो मैं बिना किसी को बताये अपनी आलमारी में पीछे संजय दत्त के पोस्टर लगाती थी, उन दिनों टीना जी (टीना मुनीम) उनकी गर्लफ्रेंड थी, तो मैं उन दोनों की फोटो रखती थी, ये मैंने संजय दत्त को भी बताया था, वो हसने लगे. संजय दत्त एक सह कलाकार के रूप में बहुत ही दिलदार इंसान हैं. वो कई लोगों के साथ प्रैंक करते रहते थे.  रणबीर के बारे में ज्यादा नहीं पता था, लेकिन जब राजकुमार सर ने मुझे रणबीर की फोटो दिखाई तो मुझे उनमें और संजय दत्त में कोई भी डिफरेंस नजर नहीं आया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive