By  
on  

अली फजल ने गन को सही तरीके से पकड़ने और उसका इस्तेमाल करने में मदद की- श्वेता त्रिपाठी 

'मिर्जापुर' सीज़न 2 के पोस्टर में गुड्डू और गोलू एक साथ नज़र आये.  इससे ये साफ़ ज़ाहिर है कि हमे अमेज़न प्राइम के 'मिर्ज़ापुर' 2 में क्या देखने को मिलेगा. मिर्ज़ापुर का अगला सीजन 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगा. 'मिर्ज़ापुर पर बड़ी बेटी न सही छोटी बेटी राज करेगी.  शो के सोशल मीडिया पेज की घोषणा की. अली यानि गुड्डू श्वेता यानि गोलू दोबारा स्क्रीन पर एक साथ लौट रहे है मिर्ज़ापुर में भौकाल मचाने. 

दिलचस्प बात यह है कि श्वेता त्रिपाठी शर्मा और अली फज़ल सेट पर भी एक-दूसरे के लिए ताकत का स्तंभ थे. पिछले सीज़न से दो सबसे प्राथमिक पात्रों होने के कारण, कथा को आगे ले जाने का श्रेय उन पर भी है. दोनों अपने चाहने वालों की मौत का बदला लेते हैं, जैसा कि शो के ट्रेलर से पता चलता है.

श्वेता कहती है, 'पहली बार जब मैंने बंदूक चलाई, तो मैंने अली को कॉल कर के उस पर चिल्लाया. अली और विक्रांत ने कभी उल्लेख नहीं किया कि बंदूकें कितनी भारी होती हैं या उनका उपयोग करना कितना मुश्किल है. अली ने गन को सही तरीके से पकड़ना और उसका इस्तेमाल करने में काफी मदद की. हमने करीब एक हफ्ता ट्रेनिंग ली थी. मिर्ज़ापुर की शूटिंग के दौरान हमने शूट ख़तम करने के बाद भी गन ट्रेनिंग करते थे जिसमे अली ने काफी मदद की गन की तकनिकी बातें भी सिखाई. मैंने अंततः प्रशिक्षण लिया लेकिन अली ने मेरी काफी मदद की. मैंने उनसे लंबी बात की और उन्होंने मुझे प्रशिक्षित करने और करैक्टर को उत्तम करने का विश्वास दिलाया. शो का एक बड़ा हिस्सा भी खुद को एक्शन के लिए भावनात्मक रूप से तैयार करना भी था. इसके लिए भी अली बड़ा सहारा था. वह सुनिश्चित करता था कि मैं इसे उत्तम तरीके से कर रही हूं. वो हमेशा उन् चीज़ों पे ध्यान रखता था जो चीज़ें सहज रूप से नहीं होती थी, हम दोबारा उस काम को बेहतर तरीके से करने में जुट जाते थे.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive