By  
on  

‘Smartphone’ Review: ट्विस्ट के साथ स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है, हिना खान, कुणाल रॉय कपूर और अक्षय ओबेरॉय की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफ़ोन' 

24 अप्रैल को हिना खान की फिल्म 'स्मार्टफोन' उल्लू एप पर रिलीज हो गई. इस फिल्म में हिना सुमन के किरदार में, कुणाल रॉय कपूर चंदन के किरदार में और अक्षय ओबेरॉय विक्की के किरदार में नजर आएं. 

फिल्म की शुरुआत हिना के किरदार सुमन से होती है, जो उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव में रहती है.चंदन से शादी के बाद सुमन मुंबई आ जाती है. सुमन को मुंबई इतनी अच्छी लगती है कि जब वह अपमी मां को फोन करती है तो कहती है, 'ऐसी वैसी सिटी नहीं है ये. अपने जैसे 50 कासगंज आ जाए यहां. चूंकि सुमन अपने आपको नए माहौल में ढालने लगती है. उनके पति भी उन्हें एक स्मार्टफोन गिफ्ट करते है, जिससे वो नई चीजें सिख सके. चीजें तब बदल जाती है जब जुआ  खेलने का आदी चंदन पत्नी को उसमें हार जाता है. 

19 मिनट की इस फिल्म में हिना ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है. कहानी के साथ स्मार्टफोन का क्या कनेक्शन है यह तो शॉर्ट फिल्म देखने पर पता चलेगा. एक ट्विस्ट के साथ आखिर में सबकुछ ठीक हो जाता है. फिल्म आपको अपने स्मार्टफोन से क्लाइमैक्स तक बांधे रखेगी. क्या हिना खान अपनी मदद कर पाती है? क्या वो इस सिचुएशन से बाहर निकल पाती है.ये सब जानने के लिए देखना होगा स्मार्टफोन. 

हिना के परफॉर्मेंस की बात करें तो हर फ्रेम में छाई है. गांव की लड़की के किरदार में उनकी हिना की चालढाल और बोलचाल का जवाब नहीं.  कुणाल और अक्षय ने भी आपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive