By  
on  

Paatal Lok Review: क्राइम के 'सोशल क्लास' पर रोशनी डालती है जयदीप अहलावत, नीरज कबी और अभिषेक बनर्जी की ये धमाकेदार सीरीज़

Show: पाताल लोक (वेब सीरीज)
OTT: प्राइम वीडियो
Cast: जयदीप अहलावत, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, विपिन शर्मा, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्ता, आकाश खुराना, राजेश शर्मा, जगजीत संधू, अंकूर विकल और स्वास्तिका मुखर्जी 
Director: अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय
Rating: 4 मून्स 

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' सुदीप शर्मा के निर्देशन के साथ अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन है. 'पाताल लोक' 9 एपिसोड की सीरीज है. 'एन एच 10' और 'उड़ता पंजाब' लिखने वाले सुदीप शर्मा ने ये लिखी है और उन्होने 3 और राइटर्स के साथ मिलकर इसे लिखा है. इस सीरीज के डायरेक्टर्स हैं अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म किल्ला बनाने वाले अविनाश अरुण और परी डायरेक्ट करने वाले प्रोसित रॉय. सोचिए जब इतना जबरदस्त टैलेंट एक साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करें तो स्क्रीन पर धमाका तो होना ही है और हुआ भी ऐसा ही. ये पहले ही सीन से आपको एक माहौल में जकड़ लेती है..और जब कोई सीरीज पहले कुछ सीन में आपको बांध ले तो कहानी से ज्यादा ऐक्टर्स के काम को ज्यादा क्रेडिट देनी चाहिए. ये आपको हिलकर रख देगी, डराएगी और ऐसी दुनिया दिखाएगी जहां सिस्टम मीडिया और क्राइम का गठजोड़ है.

कहानी इस सीरीज की कुछ ऐसे है कि, 4 लोगों को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है एक बड़े न्यूज चैनल के एडिटर संजीव मेहरा की हत्या के इरादे का. स्पेशल सेल वाले नजदीकी थाने के निहायत गऊ टाइप इंस्पेक्टर को ये केस देकर मामला ‘क्लोज’ कर देना चाहते हैं. इस केस को हाथीराम नाम के ऐसे पुलिसवाले को दिया जाता है जिसकी जिसके पुलिस करियर में नाकामी और निराशा ज्यादा है. उसे ये अब एहसास है कि ये हाइप्रोफाइल केस उसकी जिंदगी बदलकर रख सकता है. साथी उसका इमरान अंसारी नाम का दरोगा है जो आईएएस की तैयारी में लगा है और नए हिंदुस्तान में बात बेबात अपने मुसलमान होने के ताने सुनता रहता है. लेकिन वो कहते हैं ना आप कितनी भी प्लानिंग कर लोग जिंदगी आपके हिसाब से नहीं चलती और पाताल लोक में भी यही होता है जो दर्शकों को रोमांचक यात्रा पर ले जाता है. 

Recommended Read: Illegal Review: पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा की लीगल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज ऑडियंस को ले जाती है कोर्टरूम और उसके पीछे की सच्चाई में


सबसे खास बात इस सीरीज कि ये है कि विदेशी सीरीज की ही तरह यहां हर एपिसोड को ऐसा डिजाइन किया गया है कि आप अगले एपिसोड को देखने के लिए बेचैन हो जाते हैं. फिल्म की कहानी दिल्ली से चित्रकूट और फिर पंजाब तक सफर करती है और जैसा मैने पहले कहा इसका मूड और माहौल कमाल करते हैं. इन इलाकों की भाषा और लहजा सीरीज को और इंट्रेस्टिंग बनाते हैं. एक्टिंग की बात करें तो सबसे जबरदस्त काम किया है जयदीप अहलावत ने, गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद से उनके टैलैंट का सही इस्तेमाल अब जाकर हुआ है..ये किरदार इतने शेड्स लिए हुए है कि इसे निभाना आसान नहीं . बस यही कहूंगा कि जयदीप मजा आ गया दोस्त..आप हमेशा से मेरे पसंदीदा एक्टर रहें हैं लेकिन अब तो भूख ज्यादा बढ़ा दी है.


अभिषेक बनर्जी तो हथौड़ा त्यागी के रोल में आपको उनके डरावने सपने न आएं तो नाम बदल देना. जबरदस्त किरदार और उतना ही घुसकर उसे निभाया है अभिषेक ने. 


नीरज कबी ने एक मीडिया जाएंट की भूमिका बखूबी निभाई है और उनके किरदार की डिटेलिंग बहुत ही शानदार है. नेटफ्लिक्स की 'ताजमहल' में नुक्ते वाली उर्दू से संजीव मेहरा की फर्टाटेदार अंग्रेजी तक नीरज हर जगह परफेक्ट लगते हैं. बाकी किरदार भी आप पर प्रभाव छोड़ते हैं. खासकर छोटे स्क्रीन टाइम में भी हाथीराम की पत्नी के किरदार में गुल पनाग और संजीव मेहरा की वाइफ बनीं स्वास्तिका मुखर्जी असर करते हैं. 


अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय का निर्देशन मजेदार और मनोरंजक है.  उन्होंने कभी भी सीरीज की गति को कम या दर्शकों की रुचि को कम नहीं होने दिया. 'पाताल लोक' आपके अत्यंत ध्यान का हकदार है क्योंकि हर फ्रेम में एक सुराग होता है जो अंत में अंत तक टिक जाता है. सीरीज़ का तकनीक पक्ष मजबूत है. ज्यादातर शूटिंग वास्तविक लोकशन पर की गई है। अगर नहीं भी है, तो आपको अहसास नहीं होता है. 
अनुष्का शर्मा, अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz के साथ जीतने वाले घोड़े पर दाल लगाया है. अनुष्का ने इतने अमेजिंग टैलेंट्स को एक साथ एक प्रोजेक्ट का हिस्स बनाया और 'पाताल लोक' लंबे समय तक आपके जहन में ताजा रहेगी. ये एक जरूर देखें जाने वाली सीरीज हैं. 

PeepingMoon.com की तरफ से 'Paatal Lok' को 4 मून्स 

(Transcripted By: Varsha Dixit)

Recommended

PeepingMoon Exclusive