By  
on  

Exclusive: 'बिग बॉस 13' पर प्रतिबंध की खबरों को कलर्स के ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन ने नकारा, कहा- 'ऑफ-एयर नहीं होगा शो'

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है. शो कुछ संगठनों के निशाने पर आया है. जिनका आरोप है कि यह शो अश्लील होने के साथ-साथ लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है. दूसरी तरफ एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय  शो को बैन करने पर विचार कर रहा है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I & B) शो की सावधानीपूर्वक जांच भी कर रहा है. लेकिन इसी बीच जब पीपिंग मून ने कलर्स के आधिकारिक प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने शो के बंद होने की बात से इंकार कर दिया है. 

कलर्स और 'बिग बॉस 13' के प्रवक्ता ने पीपिंग मून से कहा, 'यह ऑफ-एयर नहीं होगा'. बताते चले कि सरकारी सूत्रों ने एक वेबसाइट को यह भी बताया है कि सरकारी पड़ताल में पता चला है कि शो में शालीनता की लकीर को पार किया जा रहा है. मंत्रालय अब सच में इसे बैन करने पर विचार कर रहा है. ये शो नेगेटिव कंटेंट परोस रहा है. शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे पर अश्लीलता से जुड़े भद्दे कमेंट करते हैं.जो हमारी संस्कृति के लिए स्वीकार नहीं है. ये कोई आम रिएलिटी शो नहीं है. इसलिए मंत्रालय इस पर सख्ती से पड़ताल कर रहा है.

हालांकि यह सब तब शुरू हुआ जब शो के एक कॉन्सेप्ट अवधारणा 'बेड फ्रेंड्स फॉरएवर' में एक पुरुष और एक महिला कंटेस्टेंट को एक साथ बिस्तर शेयर  करने के लिए कहा गया था, कुछ संगठनों को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी. इसके अलावा 'बिग बॉस 13' में कुछ अन्य कार्यों को भी अश्लील भी कहा गया था और इसलिए तभी से शो को प्रतिबंधित करने की मांग भी तेज हो गई है. हालांकि चैनल द्वारा बैन की खबर को नकरने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा की अब यह विवाद कौन सा मोड़ लेता है. 

(Source: Deccan Chronicle)

Recommended

PeepingMoon Exclusive