By  
on  

'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'बॉलीवुड सिंगर्स को रिकॉर्डिंग के लिए नहीं मिलते पैसे'

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर  नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया था कि सिंगर्स को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में  भुगतान नहीं किया जाता. जिसके बाद बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे राहुल वैद्य ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. राहुल ने कहा है कि सिंगर्स को फिल्म रिकॉर्डिंग के लिए भुगतान नहीं किया जाता है.

नेहा ने न्यूज़ एजेंसी को कहा था कि "हमें बॉलीवुड में सिगिंग के लिए बिल्कुल भी भुगतान नहीं किया जाता है. क्या होता है कि उन्हें लगता है कि अगर हम एक सुपरहिट गाना देते हैं, तो सिंगर शो के माध्यम से कमाएंगे. मुझे लाइव कॉन्सर्ट और हर चीज से अच्छी रकम मिलती है, लेकिन बॉलीवुड में यह सीन नहीं है. हमें एक गाना गाने के लिए, वे भुगतान नहीं करते हैं." जिसके बाद उनके इस बयान का समर्थन करते हुए, सिंगर आदित्य ने एजेंसी से बताया कि "एक पैसा" नहीं मिलता है और म्यूजिक इंडस्ट्री की यही महामारी है."

(यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला -जैस्मिन भसीन की नजदीकियों पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड अली गोनी का आया रिएक्शन, ट्वीट कर कही ये बात)

जिसके बाद राहुल ने भी खुलासा किया है, जिसमे वह कहते हैं, "यह एक बहुत ही व्यक्तिपरक निर्णय है लेकिन हां यह सही है कि सिंगर्स को फिल्म रिकॉर्डिंग के लिए भुगतान नहीं किया जाता है, और मैं इस तथ्य से दूर नहीं होना चाहता. लेकिन हां, उसी समय सिंगर अपने लाइव परफॉरमेंस से बहुत पैसा बनाते हैं."

आगे उन्होंने कहा कि "वे बताते हैं कि हम शो से बहुत पैसा कमाते हैं, इसलिए (वे गीतों की फिल्म रिकॉर्डिंग के लिए भुगतान नहीं करते हैं.) तकनीकी रूप से ये गलत है. यह ऐसा हुआ कि आप एक एक्टर को कहते हैं कि वो एक्टिंग के लिए पैसे ना लें क्योंकि उन्हें विज्ञापन से पैसे मिलते है. उसका क्या अर्थ निकलता है? यह तकनीकी रूप से गलत है."

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive