By  
on  

कपिल शर्मा ने वीडियो शेयर कर फॉलोवर्स से की पंजाब में आई बाढ़ में मदद करने की अपील

जाने माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो के सबसे प्रसिद्ध टेलीविजन सेलेब्स में से एक हैं. कपिल को दर्शकों को हंसाने के अलावा उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए भी पहचाना जाता है. पिछले दिनों कपिल ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया था और अब वह एक और अच्छा काम करने के लिए आगे आएं हैं. बता दें कि कपिल ने अपने ट्वीटर पर अपने फॉलोवर्स को आगे आने और पंजाब में आये बाढ़ की आपदा में मदद करने की अपील की है. 

अपने ट्विटर पोस्ट में कपिल ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह पंजाब में  आये बाढ़ के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं. उन्होंने लोगों से को खालसा ऐड के बारे में भी जानकारी दी है. यह शिकायतों और आपदाओं से पीड़ित लोगों की मदद करने वाला मानवीय राहत संगठन है, जिसकी स्थापना की गई है. कपिल ने संगठन के लिए अपार समर्थन दिखाया है और लोगों से अपील की है कि पंजाब के लिए आगे आएं ताकि राज्य को अपने खोए हुए संसाधनों को हासिल करने में मदद मिल सके और साथ ही साथ मानव जाति की सहायता की जा सके.

(यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने पत्नी के साथ साझा की बेबीमून की तस्वीर)

वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने अपने कैप्शन में लिखा है, "पंजाब फ्लड अपील: अपने भाइयों और बहनों की मदद के लिए आगे आएं #punjabfloods #HumanityFirst @Khalsa_Aid @RaviSinghKA @amarpreet_ka"

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive