By  
on  

बिग बॉस 14 को केवल सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से देखती हैं शहनाज गिल, कहा- 'उसके जाने के बाद नहीं देखूंगी शो'

'बिग बॉस 14' को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुके हैं, और इस सीज़न का एक मुख्य आकर्षण 'सीनियर्स' की उपस्थिति है, जिसमे पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा हिना खान (बिग बॉस 11) और गौहर खान ('बिग बॉस 7) भी हैं. बता दें कि यह तीनों स्टार्स अपने-अपने सीजन के दौरान बेहद लोकप्रिय रहे हैं, और इस तरह से इस सीजन में उनके होने के कारण शो में दर्शकों का इंटरेस्ट बना हुआ है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल इस बारे में क्या कहती हैं.

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा है, "शो में कुछ भी नहीं दिख रहा है. मैं ये शो सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से देख रही हूं. सिद्धार्थ के शो से बाहर आने के बाद मैं बिग बॉस 14 नहीं देखूंगी. जितनी देर वो घर में है, देखूंगी, बाद में नहीं. सिद्धार्थ शो में अच्छा खेल रहा है. उसकी कॉमेडी अच्छी लग रही है. वो लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर रहा है. लोग उसे जज करते हैं. लेकिन मुझे पता है उसके इरादे हमेशा से नेक रहे हैं."

(यह भी पढ़ें: शहनाज गिल कलर्स के नए शो के जरिए फिर धड़काएंगी फैंस का दिल, तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'पंजाब दी मैं कुड़ी सरदारनी')

कंटेस्टेंट्स के बारे में आगे बात करते हुए शहनाज कहती हैं, "मैं ये सीजन फॉलो कर रही हूं. मुझे लगता है धीरे धीरे सभी के असली चेहरे सामने आ जाएंगे. आप चाहे जितना भी स्वीट और अच्छा बनने की कोशिश करें, लेकिन बिग बॉस आपका रियल साइड बाहर ले आते हैं. ये शो आपके धैर्य की परीक्षा लेता है. अभी तक तो सीजन 14 के सभी कंटेस्टेंट्स कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. उनका कोई नजरिया, स्टैंड नहीं है. वे सीनियर्स पर निर्भर हैं. गलत ये हो रहा कि फ्रेशर्स अपना गेम नहीं खेल रहे हैं. शो में प्रतिस्पर्धा नहीं है. हमारे सीजन में शुरुआत से आखिर तक सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देकर गए. अभी के कंटेस्टेंट तो कुछ करना ही नहीं चाहते."

कंटेस्टेंट्स को सलाह देते हुए शहनाज ने आगे का है, "बिग बॉस किसी वजह से ही इन सीनियर्स को लेकर आए हैं. सिद्धार्थ टीआरपी किंग है. सिद्धार्थ की वजह से शो छोड़ा बहुत चल रहा है. मुझे यकीन है कि बहुत से लोग सिद्धार्थ की वजह से ये शो देख रहे हैं. सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स कहते हैं कि जब सीनियर्स जाएंगे तब खेलेंगे. अगर मैं इस सीजन में होती तो आंख बंदकर सीनियर को फॉलो नहीं करती. मैं अपने हिसाब से डंके की चोट पर चीजें करती. मेरी अभी के कंटेस्टेंट्स को सलाह है कि खुद का वजूद रखो, लड़ो, भिड़ो एकदम शेर की तरह. अपना गेम खेलो, दूसरा का भी स्टैंड लेना सीखो."

(Source: Times Of India)

Recommended

PeepingMoon Exclusive