'चंद्रकांता' और 'श्रीमान- श्रीमती' की डायरेक्टर नीरजा गुलेरी के बेटे पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई FIR

By  
on  

90 ले दशक के बहुचर्चित चर्चित टेलीविजन शो 'चंद्रकांता' और 'श्रीमान- श्रीमती' डायरेक्टर नीरजा गुलेरी के बेटे के खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई है. रिपोर्ट्स के के मुताबिक, दिल्ली के लोधी गार्डन इलाके में नीरजा गुलेरी के 45 वर्षीय बेटे ने एक छह साल के बच्चे को चूम लिया जिसके चलते उस बच्चे के पिता ने जमकर हंगामा किया और मामला आगे बढ़ते हुए देख प्रशासन ने बच्चे के पिता की शिकायत पर निर्देशक के बेटे के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है जब एक बच्चे को चूमने पर केस दर्ज किया गया है. नई दिल्ली जोन के जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद मोहन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में पास्को अधिनियम के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. यह घटना रविवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई है'. 


खबरों के मुताबिक वह छह साल का लड़का अपने पिता के साथ लोधी गार्डन में मॉर्निंग वॉक के लिए आया था जो कुछ सामान लेने के लिए अपनी कार में वापस गया और जब वह वापस आया, तो बच्चे ने अपने पिता से शिकायत की कि एक अंकल ने उसके गाल पर किस किया है. जिसके बाद गुस्से आग-बबूला पिता ने आरोपी के खिलाफ हंगामा मचा दिया. बताते चले कि बच्चे के पिता खुद एक वकील हैं. 

यह भी बताया जा रहा है कि घटना के दौरान लोधी कॉलोनी में आरोपी के साथ दो-तीन गार्ड भी थे. वह उसे सफदरजंग एंक्लेव स्थित घर से लोधी गार्डन घुमाने लाए थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के परिजनों ने दावा किया है कि साहिल की तबीयत ठीक नहीं है और वह दिमागी रूप से कमजोर भी है.

(Source: IANS\ Dainik Jagran)

Recommended

Loading...
Share