FSL की तरफ से करण जौहर की पार्टी वीडियो को मिला क्लीन चिट, अधिकारियों को नहीं दिखा ड्रग्स का कोई उपयोग

By  
on  

करण जौहर ने 2019 में बॉलीवुड के कुछ जाने माने स्टार्स के साथ पार्टी होस्ट किया था. हालांकि, पार्टी के होस्ट और गेस्ट द्वारा कई मौकों पर ड्रग्स के इस्तेमाल की खबरों से इंकार किये जाने के बावजूद, SAD लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा लागतार जांच की मांग करते रहे. इस मामले पर गरिमापूर्ण चुप्पी बनाए रखने के बाद, करण ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और कहा कि उन्हें झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करना होगा.

ऐसे में अब, लेटेस्ट डेवलपमेंट के मुताबिक, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने करण के घर की पार्टी को क्लीन चिट दे दी है और अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो में दिखाई देने वाली सफेद लाइन ट्यूब लाइट का रिफ्लेक्शन है. FSL ने आगे कहा, कि वीडियो का निरीक्षण करते हुए कोई ड्रग्स या कोई हानिकारक और अवैध पदार्थ नहीं पाया गया.

(यह भी पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' ने पूरे किये 22 साल, काजोल ने शेयर किया स्पेशल कार्टून, करण जौहर ने शेयर की  फिल्म से जुड़ी 'यादें')

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जो वर्तमान में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कथित बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच कर रही है,  पास फोरेंसिक रिपोर्ट की एक  कॉपी भी है.

Recommended

Loading...
Share