NCB ऑफिस में 6 घंटे चले पूछताछ के बाद बाहर निकले अर्जुन रामपाल, कहा- 'मेरा ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं'

By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत की जांच के साथ शुरू हुई एंटी ड्रग्स जांच के सिलसिले में अर्जुन रामपाल से आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.

ऐसे में अर्जुन ने साफ़ किया है कि उनके घर पर छापे के दौरान मिले पदार्थ रूटीन प्रिस्क्रिप्शन का हिस्सा थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण मुंबई में एजेंसी के ऑफिस से बाहर निकलते समय उन्होंने कहा, “मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं. ड्रग्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मेरे घर पर मिलने वाली दवा प्रिस्क्रिप्शन में थी. प्रिस्क्रिप्शन मिल गए हैं और उन्हें सौंप दिया गया है.”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PeepingMoon (@peeping.moon)

(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ड्रग केस: 13 नवंबर को पूछताछ के लिए एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को बुलाया, गेब्रिएला से होगी दुसरे राउंड की पूछताछ )

अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला पर ड्रग्स मामले में NCB द्वारा पूछताछ की गई थी, इसकी सबसे बड़ी वजह उनके भाई एजिसिलोस डेमेट्रियड्स को चल रहे ड्रग मामले में गिरफ्तार किए गए पेडलर्स के लिंक के लिए हिरासत में लिया जाना है.

(Source: NDTV)

Recommended

Loading...
Share