By  
on  

'पैडमैन' ने पूरे किए 1 साल अक्षय ने बताया- इस फ‍िल्‍म ने न‍िकाला कम्‍फर्ट जोन से बाहर

एक साल पहले हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी, जिसने भारत के पुरुष और महिला वर्ग के लोगों की मानसिकता बदल कर रख दी. अक्सर जिस मुद्दे पर बात करने के लिए महिलाएं और पुरुष संकोच करते है ऐसे सामाजिक विषय को अक्षय कुमार फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने लेकर आए.

'पैडमैन' को रिलीज हुए एक साल हो गए है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के स्टील से फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने पर विवश कर दिया मैं फिर से ऐसा करना चाहूंगा अगर यह मेंस्ट्रुअल हाइजीन जैसे कॉज की मदद करता है.'

https://www.instagram.com/p/Btpk-P9H9qw/

अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी अक्षय और फिल्म के रियल हीरो मुरुगनांथम की तस्वीर पोस्ट की. फिल्म के पहले शॉट को मुरुगनांथम ने भी क्लैप दिया, जो तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है. मुरुगनांथम को 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान उन्हें 4,500 गावों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से कम कीमत वाले सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराने के लिए दिया गया था.

सोनम ने भी फिल्म के स्टील से कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी फिल्म को एक साल हो गया हुआ. बाल्की सर आप उन अच्छे लोगों में से हो, जिन्हे मैं जनती हूं और जिनके साथ काम किया है. राधिका एक दिन हम जरूर एक फ्रेम में होंगे.

https://www.instagram.com/p/Btpw8mVlW3u/

Recommended

PeepingMoon Exclusive