By  
on  

ब्रिटिश नागरिकता होने पर रंगोली चंदेल ने आलिया और उनकी मां पर साधा निशाना

देश के उज्जवल भविष्य के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज सभी अपना मतदान देंगे. आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान चाहकर भी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर सकती.

हाल ही में आलिया ने कलंक प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव में वह वोट नहीं डाल सकती. इसकी वजह आलिया का 'पासपोर्ट' है. आलिया के पासपोर्ट पर भारतीय की जगह ब्रिटिश की नागरिकता दर्ज है. इसके बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी आलिया और उनकी मां पर निशाना साध दिया. रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये गैर भारतीय जो इस धरती पर रह रहे है. यहां के लोग और रिसोर्सेज को एब्यूस करते है. असहिष्णुता की बात करते है और नफरत फैलाते है.

दरअसल, सोनी ने अपने सोशल हैंडल ट्विटर द्वारा जुनैद की मौत को मॉब लिंचिंग और बीफ मामले से जोड़ते हुए कहा कि मतदान करने से पहले जुनैद केस के बारे में जरूर सोचें. रंगोली ने आलिया और सोनी की फोटो के साथ जुनैद वाली खबर भी शेयर की और दोनों अभिनेत्रियों पर निशाना साध दिया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive