.jpg)
बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जो हमेशा अपने काम की व्यस्तता से निकल कर अपने निजी जीवन के लिए थोड़ा वक़्त निकाल लेते हैं. दोनों ने कल शुक्रवार की शाम एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रणवीर के बांकी कजिन के साथ डिनर आउटिंग का लुफ्त उठाया.
करिश्मा ने अपना इंस्टाग्रमा हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें रणबीर आलिया के साथ करिश्मा के कजिन अरमान जैन और अदर जैन भी पोज़ दे रहे थे. करिश्मा ने फोटो को कैप्शन दिया कि Missing 'Bebo and Saif'. उनके कैप्शन से लग रहा हैं उन्हें सैफ और करीना की कमी इस कजिन फैमिली आउटिंग में महसूस हो रही हैं.
दूसरी ओर, आलिया और रणबीर काम में काफी व्यस्त हैं और हाल ही में उन्हें करण जौहर के ऑफिस में देखा गया था. और करिश्मा की पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वे आखिरकार पार्टी करने के लिए कुछ समय निकालने में कामयाब रहे हैं. दोनों ही अब तक अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की तैयारियों में काफी व्यस्त थे.
(Source: Instagram)