By  
on  

रोहित शेट्टी ने अपने एक्शन गुरु वीरू देवगन जी को दी ख़ास अंदाज़ में श्रद्धांजलि

बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने आज अपने एक्शन गुरु दिवंगत श्री वीरू देवगन जी को शानदार तरीके से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम हैंडल पर खुद का बाइक चलाते हुए एक एक्शन वीडियो शेयर कर वीरू जी के लिए एक भावपूर्ण सन्देश लिखा. बता दें कि वीरू जी एक्टर अजय देवगन के पिता हैं जिनका हाल ही में निधन हुआ हैं. 

रोहित ने वीडियो कैप्शन में लिखा, अपने बेटों को नायकों में बदलने वाले रियल फादर होते हैं. मैंने 16 साल की उम्र में स्टंट करना शुरू किया था, अभी  45 साल की उम्र में भी निरंतर मजबूत हो रहा हूं. और मैं एक आदमी को जानता हूं जो स्वर्ग में हमेशा मुझ पर गर्व करेगा, वह हैं मेरे गुरु, मेरे पिता - वीरू देवगन

वीरू देवगन के प्रेयर मीट में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन से लेकर सलमान खान तक आए नजर, देखें तस्वीरें

रोहित  ने आगे लिखा कि वीरू जी ने उन्हें दो सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाए हैं, पहला 'अपने काम के प्रति ईमानदार रहें और तब काम आपके साथ ईमानदार होगा' और दूसरा 'किसी भी स्टंट को करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण हैं -'SAFETY FIRST'. 

रोहित ने कैप्शन को पूरा करते हुए यह भी लिखा कि कोई भी इस स्टंट को करने की कोशिश न करें, कारों में सभी ड्राइवर स्टंट प्रोफेशनल हैं और यह स्टंट नियंत्रित वातावरण में किए जाते हैं. रोहित ने यह स्टंट उनकी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की स्टंट रिहर्सल के दौरान शूट किया हैं. 

'सूर्यवंशी' रोहित के कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म हैं, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ इसमें मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को रोहित और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 22 मई को रिलीज़ होगी.

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive