By  
on  

'फिल्मों में एक्ट्रेस को रिप्लेस करने का मतलब यह नही होता कि उसके साथ हमारी इक्वेशन खराब हो जाती है'- श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ हुए इंटरव्यू में स्पोर्ट स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक से खुद के बाहर होने और 'स्ट्रीट डांसर 3D' में कैटरीना कैफ को रिप्लेस करने के मुद्दे पर खुल कर बात की. यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के रिप्लेसमेंट से आपके कलीग्स के साथ आपकी इक्वेशन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा ? जिसपर श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत जवाब दिया है. 

'कभी-कभी चीजें अचानक हो जाती है. मैं साइना नेहवाल की बायोपिक करना चाहती थी. लेकिन शूटिंग के कुछ दिनों के बाद ही मैंने इस पर दोबारा काम शुरू नहीं किया. क्योंकि मैं अस्वस्थ थी.जिसके चलते मैंने इस प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने पर प्रभावित भी किया.  उस वक्त मैं स्ट्रीट डांसर 3 D का भी हिस्सा बन चुकी थी और मैं दोनों फिल्में करना चाहती थी. लेकिन कोई और ऑप्शन नहीं था. एक फिल्ममेकर को भी इंतजार कराना ठीक नहीं होता इसलिए मैंने साइना की बायोपिक को छोड़ने का फैसला लिया'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

उन्होंने आगे कहा, 'परिणीति और मैंने भी इसके बारे में बात की थी और हम इस फैसले के लिए सहमत थे. कुछ लोगों को पता होगा कि परी उस फिल्म के लिए पहली पसंद थी. शायद यह प्रोजेक्ट उसके लिए ही था. 

कैटरीना के बारे में बोलते हुए श्रद्धा ने कहा, हाल के दिनों में मैंने कैटरीना से मुलाकात नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक अमेजिंग डांसर और एक्ट्रेस हैं. मैं 'स्ट्रीट डांसर' के लिए उनकी आभारी हूं. फिल्म से बाहर निकलने का उनका कारण जो भी था, मैं उसकी वजह से इस फिल्म का हिस्सा बनी. श्रद्धा ने आगे कहा कि यह गलत सोच है कि एक एक्टर को रिप्लेस करने का मतलब यह होगा कि हम एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करेंगे. हमारे लिए अपनी पहचान बनाने के लिए पर्याप्त काम है. बल्कि इस सोच के उलट हम एक-दूसरे के काम की काफी तारीफ करते हैं.

बताते चले कि श्रद्धा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह आगामी 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(Source: Times of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive