By  
on  

गौरव पारिख, केतुल पारिख, अनुज चुघ और विक्की चुघ ने अपने स्टार्टअप से ऐसी 'इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ खड़ी की जिसने एक मिसाल ही कायम कर दी

कहानियां हमारे दिल को छूने के लिए एक शक्तिशाली जरिया हैं इसलिए, यहां हमारे पास चार प्रेरणादायक पुरुषों के बेहद गौरवशाली कहानी है. गौरव पारिख, केतुल पारिख, अनुज चुघ और विक्की चुघ, जिन्होंने मुंबई के नाइटलाइफ सर्कल में अपना आशाजनक मुकाम बनाने के लिए नाइटलाइफ मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा.

 अपनी पहली स्वैच्छिक एसोसिएशन कंपनी- रिचबॉयज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ,  ये कंपनी साल 2006 में स्थापित हुई, इस स्टार्टअप को भारत की प्रमुख सेलिब्रिटी प्रबंधन कंपनी बनाने के लिए अथक प्रयास किया है और आज उनका प्रयास सफल होता हुआ नजर आ रहा है.

अपनी शानदार सर्विस के लिए लोकप्रिय इस कंपनी ने आज इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इसे द इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सर्वोच्च स्तर के रूप में जाना जाता है. रिचबॉयज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने काम की शुरुआत भारतीय स्पष्ट अग्रणी क्लबों जैसे पॉइजन, एनिग्मा, हाइप, किट्टी सु, प्लेबॉय आदि के साथ की थी.

बहुत कम समय में ये कंपनी मुंबई में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है, लोगों की ये नाईट लाइफ के लिए पहली पसंद बन चुकी है, रिचबॉयज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सोहेल खान, आदित्य रॉय कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना, जॉन अब्राहम, सोनू सूद, मनीष पॉल, सिद्धार्थ रॉय कपूर, एकता कपूर ,गोविंदा, शरमन जोशी, कार्तिक आर्यन, बादशाह, इमरान हाशमी, राहुल वैद्य, मीका सिंह, रवि दुबे, करण वाही, अर्जुन बिजलानी, करण पटेल,  राय लक्ष्मी, अंकिता लोखंडे, करिश्मा तन्ना,  गुरमीत चौधरी,  नंदीश सिंह संधू, टिया बाजपेई, जिमी शेरगिल, उपेन पटेल, रश्मि देसाई, ड्वेन ब्रावो, नेहा धूपिया जैसे बिग स्टार्स भी पसंद करते हैं.

 

(Source-Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive