By  
on  

नहीं रहे दिग्गज संगीत निर्देशक और संगीतकार खय्याम, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

भारतीय सिनेमा के संगीतकार खय्याम की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. जिसके चलते उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब खबर सामने आई है कि वह इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें कि वह आईसीयू में एडमिट किए गए थे और उनकी हालत काफी दिनों से नाजुक चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 साल के संगीतकार खय्याम मुंबई के सुजय अस्पताल में एडमिट थे डॉक्टरों की टीम पिछले कई दिनों से उनके इलाज में लगी हुई थी. बता दें कि संगीतकार खय्याम अपनी म्यूजिक के लिए जाने जाते थे इन्होंने बताओ संगीतकार की शुरुआत लुधियाना में 1943 में 17 साल की उम्र में की थी साल 1953 में बॉलीवुड फिल्म फुटपाथ में उन्होंने बताओ संगीतकार काम किया था, यहां से उन्होंने बॉलीवुड दुनिया में कदम रखा था इसके बाद उनका करियर आगे बढ़ा.

गजल गायक तलत अजीज ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "उनका निधन 9:30 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ."

(यह भी पढ़ें: नहीं रहीं 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री विद्या सिन्हा, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस)

उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अपना संगीत दिया है. इनमें 'आखिरी खत', 'कभी-कभी', 'त्रिशूल', 'नूरी', 'बाजार', 'उमराव जान' और 'यात्रा' जैसी फिल्में शामिल हैं. इस संगीत रत्न के नाम कई अवॉर्ड भी किए गए हैं. उन्हें 2007 में संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड और साल 2011 में पद्म भूषण जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है.

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive