By  
on  

विंग कमांडर अभिनंदन पर बनेगी फिल्म, विवेक ओबेरॉय ने खरीदे ऑफिशियल राइट्स

14 फरवरी को पुलवमा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उन्हें उन्ही की भाषा में जवाब दिया था. इस एयरस्ट्राइक में विंग कमांडर अभिनंदन ने अहम भूमिका निभाई थी. अब इसी एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनने जा रही है और विवेक ओबेरॉय ने फिल्म के ऑफिशियल राइट्स खरीद लिए है और फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. 

यह फिल्म अभिनंदन के साहस पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग जम्मू- कश्मीर और आगरा में होगी और साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Honoured and humbled Jai Hind #BalakotAirStrike #AbhinandanVarthaman #ProudofIAF @indianairforce

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

 

विवेक ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस न्यूज़ को शेयर किया है और लिखा, 'ऑनर्ड और हंबल्ड'. 

बता दें, अभी फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं की गई है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से गलती से अभिनंदन पाकिस्तान में घुस गए थे और वहां से कैसे देश वापस आए थे. विवेक फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive