By  
on  

टीवी से बड़े पर्दे पर हुई एंट्री पर बोली मृणाल ठाकुर, कहा- 'मेरे लिए यह करो या मरो की स्थिति थी'

'लव सोनिया' जैसी अलग और बेहतरीन कंटेंट पर आधारित फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही काफी सफलता हासिल कर ली है. एक लीडिंग डेली के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा है कि इमोशनल भूमिकाएं पाने के लिए, एक कलाकार को कड़ी मेहनत करनी होती है. इसके अलावा भी उन्होंने अब तक के एक्टिंग सफर के बारे में दिलचस्प बातें की. 

मृणाल ने कहा 'लव सोनिया जैसी फिल्में हर दिन नहीं बनती हैं. इसलिए, मुझे उस लेवल तक पहुंचने में समय लगेगा. मेरे लिए यह मायने रखता है कि मेरी भूमिकाओं को सराहा जा रहा है और मुझे यकीन है कि मुझे भविष्य में बेहतर भूमिकाएं मिलेंगी'. 

टेलीविजन और क्षेत्रीय फिल्मों से बॉलीवुड में आने के बाद आए बदलाव पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'टीवी पर, यह आसान होता है क्योंकि आप दो-तीन सालों तक एक ही किरदार निभाते हैं. फिल्मों में, यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपको अलग-अलग किरदारों को जीना होता है और उससे दर्शकों को प्रभावित करना पड़ता है. मेरे लिए, यह एक करो या मरो की स्थिति थी.  यह काम कठिन था लेकिन असंभव नहीं था.  मुझे उन फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देना चाहिए जो टीवी एक्टर्स के साथ चांस ले रहे हैं और और उसमें कोई स्टीरियोटाइप भी नहीं है. अब सिर्फ वह एक्टर को कास्ट करते हैं. उनसे जुड़ा मिडियम अब कोई मायने नहीं रखता है. 

मृणाल ने रितिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' और जहां अब्राहम स्टारर 'बाटला हाउस' में अभिनय किया है. यह दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब रही हैं. जिसने एक्ट्रेस के लिए बॉलीवुड में एक स्थाई जगह बना दी हैं. बातचीत में मृणाल ने यह खुलासा भी किया है कि वह एक वेब सीरीज जिसका टाइटल 'बाहुबली' है. उसमे भी अभिनय कर रही हैं.

(Source: DNA)

Recommended

PeepingMoon Exclusive