By  
on  

मां की फिल्म 'बूम' फ्लॉप हुई तो घर का फर्नीचर भी बिक गया था: टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अब सिल्वर स्क्रीन पर बहुत जल्द फिल्म ‘वॉर’ में नजर आने वाले हैं, इस आने वाली फिल्म में टाइगर के साथ मुख्य अभिनेता के तौर पर सुपरस्टार रितिक रोशन भी दिखने वाले हैं, दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर टाइगर और रितिक की जोड़ी का इंतजार बेसब्री से है.

अब टाइगर श्रॉफ ने लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ी कुछ बीती बातों को याद किया है, उन्होंने बताया है कि किस तरह उनकी मां के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बूम 'फ्लॉप हो गई थी और पापा जैकी श्रॉफ के भी फाइनेंशियल फैसले गड़बड़ा गए थे तो उनके पूरे परिवार पर संकट आ गया था.

टाइगर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘साल 2002 में उनकी मां की प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बूम’ रिलीज होने से पहले ही इन्टरनेट पर लीक हो गई थी, फिल्म फ्लॉप हो गई थी, उस समय टाइगर की उम्र 11 साल हुआ करती है, वो समझ सकते थे कि घर में क्या चल रहा है.’

टाइगर ने GQ को दिए इंटरव्यू में कहा है 'मुझे याद है कि किस तरह हमारे घर का फर्निचर एक के बाद एक बिक रहा था, जिन चीजों को मैं देखते हुए बड़ा हो रहा था, वो घर से गायब हो रही थीं,यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अहसास था. फिर मेरा बेड भी चला गया, मैं फ्लोर में सोने लगा था, उन दिनों की कठिनाइयों नें मुझे मजबूत भी बनाया है, इसीलिए शायद आज मैं ज्यादा एक्सपेरिमेंट करता हूं.'   

 

(Source-GQ )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive