By  
on  

'मर्डर 2' एक्टर प्रशांत नारायण पर लगा धोखा धड़ी का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल

'मर्डर 2' में नेगेटिव किरदार निभानेवाले प्रशांत नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि प्रशांत को धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज़ एजेंसी IANS से बात करते हुए केरल के पुलिस अफसर ए. प्रताप ने बताया कि उन्होंने प्रशांत और उनकी पत्नी शोना को मुंबई से गिरफ्तार किया और अभी दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.

प्रताप ने कहा, 'ये धोखाधड़ी का मामला है. शिकायतकर्ता थॉमस पैनिकर हैं, जिन्होंने साल 2017 में प्रशांत की एक मलयालम फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में साथ काम करने के बाद प्रशांत और थॉमस में दोस्ती हो गई. इसके बाद प्रशांत ने थॉमस को बताया कि मुंबई में प्रशांत की पत्नी के पिता की कंपनी है, जिसमें अगर थॉमस ने इन्वेस्ट किया तो वे डायरेक्टर बन सकते हैं. थॉमस ने 1.20 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए, जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.'

प्रड्यूसर सहित केरल पुलिस 7 लोगों की टीम तैयार कर मुंबई पहुंची. 3 दिनों तक प्रशांत पर नजर रखने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. प्रशांत और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट वॉरंट पर केरल लाया गया है. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 20 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive