By  
on  

'गली ब्वॉय' की ऑस्कर एंट्री पर बोले रणवीर सिंह, कहा- 'यह फिल्म की पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है'

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'गली ब्वॉय' को ऑस्कर के 92 वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. इस बात को लेकर फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति बेहद उत्सुक हैं. इस विषय पर रणवीर ने अपने इमोशन शेयर किए है. 

रणवीर ने 'गली ब्वॉय' की इस सफलता पर कहा, 'गली बॉय ने स्ट्रीट्स की आवाज को बुलंद किया. यह हमेशा मेरी सबसे व्यक्तिगत फिल्मों में से एक होगी.  हमेशा की तरह, मैं हिंदी सिनेमा के झंडे को ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रयासरत रखूंगा. मुझे बहुत खुशी है कि 'गली ब्वॉय' बनाने में हमारे कलाकारों और क्रू ने जो मेहनत की, वह अब सफल हो रही है. 

उन्होंने आगे कहा, 'यह हमारी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है. मुझे विशेष रूप से गर्व है और जोया के लिए खुश हूं. 'गली ब्वॉय' उसका टाइगर ब्वॉय है और मुझे उसके प्रोजेक्ट का हिस्सा होने का सौभाग्य मिला है. अपने प्यारे ऑडियंस के प्यार और समर्थन के साथ, हम विश्व मंच पर एक महत्वपूर्ण लक्ष्य स्थापित करेंगे. 

आलिया और रणवीर के अलावा, इस फिल्म में कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज और विजय वर्मा ने भी अभिनय किया है. फिल्म भारतीय रैपर्स के जीवन से प्रेरित है. फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल फिल्म्स के तहत किया था. जो कि इस साल के फरवरी महीने में रिलीज हुई थी. 

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive