By  
on  

गलत खबर छापने के लिए पंकज त्रिपाठी ने वेबसाइट की लगाई क्लास, 'कुछ भी लिख दे रहे हैं' 

मंगल 1 अक्टूबर को पंकज त्रिपाठी ने एक भारतीय न्यूज़ चैनल को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक गलत स्टोरी करने के लिए लताड़ लगाई, जिसमें वेबसाइट ने लिखा कि पंकज ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर 'नया सिनेमा' के पोस्ट में किसी एक्ट्रेस का नाम नही शामिल  किया है. दरअसल, पंकज त्रिपाठी के नाम एक इंस्टाग्राम पेज ने 16 बॉलीवुड एक्टर्स की तस्वीर का कोलाज बनाया और उसे 'नया सिनेमा' नाम दिया. इस कोलाज में एक भी एक्ट्रेस स्की फोटो नहीं है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पंकज की निंदा करने लगे. 

 

इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या ग़ैरज़िम्मेदाराना पत्रकारिता है ये , मैं Instagram पर हूं हीं नही और फर्जी पेज से ये तस्वीर उठा के कुछ भी लिख दे रहे हैं आपलोग. कृपया इसकी छानबीन करें.  बता दें, पंकज सिर्फ ट्विटर पर है. इंस्टाग्राम पर उनका कोई अकाउंट नहीं है. 

कई लोगों को लगा कि यह पंकज का रियल अकाउंट है और किसी भी एक्ट्रेस को शामिल न करने पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'हैं ? नए सिनेमा में सिर्फ मर्द होते हैं ?.  

 

 

बता दें, पंकज इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील की. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive