By  
on  

जावेद अख्तर के संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए शबाना आजमी ने गर्वित शब्दों में पति को किया सलाम

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी अक्सर सोशल मीडिया पर अहम मुद्दों को लेकर अपनी राय रखती रहती हैं. लेकिन हाल ही में शबाना ने पति जावेद अख्तर को लेकर एक ट्वीट किया है. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर राय व्यक्त करने वाली शबाना का यह ट्वीट बेहद भावनात्मक और दिल को छू लेने वाला है. 

शबाना ने अपने ट्वीट में बताया है कि कैसे जावेद ने करियर के शुरू के दिनों में संघर्ष किया था. शबाना ने लिखा, इस तारीख को करीब 55 साल पहले एक 19 साल का लड़का अपनी जेब में 27 रुपये और आंखो में सपने लेकर बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन पर उतर गया. जावेद अख्तर फुटपाथ पर सोए हुए थे चार 4 दिन बिना भोजन किए लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास था. यह विपत्ति में गरिमा न छोड़ने की कहानी है. मैं उन्हें इसके लिए सलाम करती हूं.

शबाना के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बताते चले की जावेद बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध राइटर हैं. शबाना-जावेद की जोड़ी भी बॉलीवुड की बेहद रिस्पेक्टेड जोड़ियों में से एक है, जो हर एक क्षेत्र में अपना योगदान देते रहते हैं. हालांकि कई मौकों पर जावेद और शबाना सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार भी होते हैं. लेकिन दोनों ही अपनी बात हमेशा खुलकर रखते हैं. शबाना के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'शीर खुरमा' में नजर आएंगी. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive