अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, अभिषेक ने पोस्ट लिखकर शहंशाह को दी बधाई 

By  
on  

अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री को 50 साल दिए है. उनकी पहली फिल्म 7 हिंदुस्तानी आज ही के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म और अमिताभ के करियर को 50 पूरा होने की ख़ुशी में अभिषेक ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. पोस्ट में अभिषेक ने लिखा, 'सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के रूप में ... हम सभी महानता के गवाह हैं. प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है, सीखना और सराहना करने के लिए भी काफी कुछ है. सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों का कहना है कि हम बच्चन के जमाने में के हैं. फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने पर पा को बधाई. अब हमें अगले 50 का इंतजार है.

 

सात हिन्दुस्तानी साल 1969 में ख़्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखित, निर्मित व निर्देशित हिन्दी भाषा की फिल्म है. गोवा को पुर्तुगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानियों की इस कहानी में उत्पल दत्त, मधु, ए के हंगल और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी थी. अमिताभ बच्चन की यह पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक भारितीय युद्ध-बंदी व इस्लामी कवि का पात्र निभाया था.  

Recommended

Loading...
Share