By  
on  

शाहरुख खान ने शो ‘TED Talks India Nayi Baat’ पर मणि वाजपेयी के प्रदूषण को कम करने की पहल 'Banyan Nation' का किया सपोर्ट

स्टार प्लस के ‘TED Talks India Nayi Baat’ का दूसरा सीजन सुपरस्टार शाहरुख खान के जन्मदिन, 2 नवंबर को लॉन्च हुआ था. शो को ऑडियंस द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है. शो में मोटिवेशनल स्पीकर मणि वाजपेयी ने शिरकत की है. जो कि एक रीसाइक्लिंग कंपनी, 'Banyan  Nation' के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. उनकी इस उपस्थिति में दिलचस्प यह है कि इस दौरान ने शाहरुख उनके साथ बातचीत करते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए अपना सपोर्ट भी दिया है. 

 

बताते चले कि मणि वाजपेयी पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनकी कंपनी 'Banyan  Nation' मोबाइल तकनीक के इस्तेमाल से हजारों इनफॉर्मल रीसाइक्लर्स प्लास्टिक को कलेक्ट करती है. कंपनी ने प्लास्टिक क्लीनिंग की एक तकनीक विकसित की है जो प्लास्टिक के कचरे को फिर से बैंड पैकेजिंग के लिए उर्पयुक्त बनती है. मणि की इस पहल से और पर्यावरण को बचाने की दिशा में इसके उपयोग करने के अपने विचार से किंग खान बहुत प्रभावित हुए. 


शाहरुख ने कहा, 'हम मणि के लिए सेट में उपयोग किए जाने वाले सभी प्लास्टिक को भेज देंगे ताकि वह इसे रीसायकल कर सके'. इसके अलावा, शाहरुख ने मणि से सवाल किया कि क्या वह अपने इस पैशन से अच्छी कमाई करते हैं. इसपर मणि ने एक बड़ी मुस्कान के अपना साथ सिर हिलाया.  शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं हमेशा आपके पैशन को फॉलो करने में विश्वास रखता हूं. अच्छा काम करो और उससे कमाओ'. 

बता दें कि ‘TED Talks India Nayi Baat’ स्टार प्लस पर हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे प्रसारित होता है.

(Source: Peeping Moon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive