By  
on  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' पर बिहार के एक सिविल कोर्ट ने लगाई रोक

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' इन दिनों ऑडियंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. मेकर्स ने फिल्म को आगामी 15 नवंबर को रिलीज करने का ऐलान किया था. लेकिन इसी बीच फिल्म कानूनी विवादों में घिर गई है. फिल्म से जुड़ी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के एक सिविल कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ फिल्म के राइट्स पर अपना दावा किया है. इसके अलावा कथित तौर पर फिल्म के मेकर राजेश भाटिया के खिलाफ बकाया ना चुकाने की शिकायतें भी सामने आई हैं. इसके अलावा खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि राजेश ने फिल्म के डायरेक्टर देवमित्र को पहले ही प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

जिसके चलते देवमित्र ने भी बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर बचे हुए पैसे ना देने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर भी रोक लगाने का आदेश दिया था. लेकिन बाद में इस रोक को हटा दिया गया था. फिल्म कॉमिक-रोमांटिक ड्रामा है. इसमें नवाज़ुद्दीन और अथिया पहली बार साथ नजर आएंगे. इसलिए दोनों स्टार्स के फैंस इस बात को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं.

(Source: Times of India)

Recommended

PeepingMoon Exclusive