By  
on  

मराठा साम्राज्य के वैभव को दर्शाता है 'पानीपत' का पहला गाना 'मर्द मराठा' 

अर्जुन कपूर, कृति सेनन, मोहनीश बहल और महेश मांजरेकर की फिल्म 'पानीपत' का पहला गाना 'मर्द मराठा जारी हो गया है. गाने के बोल आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. गाने में सभी किरदारों को बराबर स्पेस दिया गया है. अर्जुन भी मराठा योद्धा के रूप में खूब जच रहे हैं. 

ट्रेलर में फिल्म की भव्यता और उसके लिए बनाये गए सेट को ख़ूबसूरती से दिखाया गया है. कॉस्ट्यूम पर भी जबदस्त काम किया गया है. फिल्म में और संजय दत्त एक योध्दा के किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं अर्जुन की धर्मपत्नी का रोल निभा रही हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।​​​​​​.

ऐसी है कहानी
बता दें कि इस फिल्म को शुआतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है जोकि 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो 14 जनवरी 1761 को लड़ा गया था. यह युद्ध मराठा और अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ा गया था. सुनीता गोवारिकर की कंपनी एजीपीपीएल और रोहित शेलटकर की कंपनी विजन वल्र्ड ने मिलकर  फिल्म का निर्माण किया है. सुनीता ने यहां जारी बयान में कहा, हमारी फिल्म पानीपत मराठाओं के महान पराक्रम को दिखाएगी. 

 

&

Recommended

PeepingMoon Exclusive