By  
on  

Video: आयुष्मान खुराना ने बताया, क्या है ट्रू जेंटलमैन का मतलब ?

फिल्म एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपनी बात दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं. फिल्मों के चुनाव पर अभिनेता आयुष्मान एक के बाद एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. चाहे पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में स्पर्म डोनर का किरदार निभाना हो या फिर हाल ही में रिलीज हुई 'बाला' में गंजेपन का रोले प्ले करना हो. आयुष्मान अपनी कविताओं के लिए भी जाने जाते है. आने वाले अंतररार्ष्‍टीय पुरुष दिवस (International Men's Day) पर आयुष्‍मान ने एक कविता अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

यह कविता लेखक गौरव सोलंकी ने लिखी है. यह कविता पुरुषों के लिए तय किए गए कई पैमानों को तोड़ते हुए और उनपर तीखी टिप्‍पणी करती है. आयुष्‍मान ने इस कविता को बड़े ही मजेदार अंदाज में पड़ा है. बता दें कि गौरव सोलंकी 'दास देव', 'वीरे दी वेडिंग', जैसी कई फिल्‍मों के गाने लिख चुके हैं. उन्‍होंने इसी साल रिलीज हुई आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म 'आर्टिकल 15' की भी कहानी लिखी है. आप भी सुनिए ये कविता.  

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive