By  
on  

'मर्दानी 2': भारत में बढ़ते किशोर अपराधों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए न्यूज एंकर बनेंगी रानी मुखर्जी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रानी किशोरों द्वारा अंजाम दिए जा रहे अपराधों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नए अवतार में नजर आएंगी. उनका यह अवतार उनके फैंस के लिए बेहद सरप्राइजिंग भी होगा. क्योंकि वह जल्द ही एक न्यूज चैनल पर एंकर की भूमिका में नजर आएंगी. 

इस विषय पर बात करते हुए रानी ने कहा, 'मर्दानी 2' का लक्ष्य भारत में किशोरों द्वारा महिलाओं के साथ किए जाने वाले जघन्य अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाना है. इसमें मेरा मकसद किशोरों में बढ़ रहीं हिंसक प्रवृत्ति जैसे गंभीर सामाजिक खतरे को लोगों के सामने लाने के लिए अपनी ओर से प्रयास करना भी है. मैं देश भर में हो रहे इस तरह के अपराधों के मामलों पर लोगों से बात करने के लिए देश के सबसे बड़े न्यूज चैनलों में से एक में एंकर के तौर पर डेब्यू कर रही हूं'. रानी ने बताया कि यह उनके प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा है. 

रानी ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे पर कई साथी देशवासी जागरूक होंगे क्योंकि हम सभी अनजाने में इसका सामना कर रहे हैं और इसे बदलने की जरूरत है. एक महिला और एक मां के रूप में इस सामाजिक खतरे के बारे में बेहद भयभीत हूं. क्योंकि ये अपराधियों की तरह नहीं दिखते हैं. हम सभी को इस मुद्दे से निपटने और अपनी बेटियों और परिवार वालों को बचाने के लिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है'. 

बताते चले कि रानी, 'मर्दानी 2' में निर्भीक और प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक, शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका को दोहरा रही हैं. गोपी पुथ्रन द्वारा निर्देशित 'मर्दानी-2' भारत में किशोरों द्वारा हिंसक अपराधों पर केंद्रित फिल्म है. बताते चले कि फिल्म में कोटा शहर के नाम का इस्तेमाल करने की वजह से फिल्म मुश्किल में भी आ गई थी. लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया है. रानी के अलावा फिल्म में राजेश शर्मा और विक्रम सिंह चौहान भी नजर आएंगे. फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.

(Source: PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive