Video: अक्षय कुमार ने कैनेडियन नागरिक बनने के पीछे की बताई वजह, कहा- 'मैंने अब भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है'

By  
on  

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हर तरह की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन उनकी देशभक्ति से भरपूर फिल्में उनके फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. ऐसे में आज एक इवेंट पर अपनी 'गुड न्यूज' को-स्टार करीना कपूर खान के साथ पहुंचे अक्षय से एक बार फिर उनकी नागरिकता से जुड़ा सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में एक्टर ने एक किस्सा सुनाया. तो चलिए आपको दिखाते हैं इसका वीडियो.

बातचीत के दौरान अक्षय से पूछा गया कि कहीं ना कहीं शायद आपको यह चीज खलती है कि नहीं, जैसे कि आप देशभक्ति की बात करते हैं, फिल्में करते हैं, भारत के वीर की बात करते हैं, उस समय बहुत से लोग हैं जो यह सवाल उठाते हैं कि आप कैनेडियन नागरिक हैं, आपके पास इंडियन पासपोर्ट नहीं है, कैनेडियन पासपोर्ट है आप वोट नहीं करते, तो आप कौन होते हैं देशभक्ति की बात करने वाले? जिसके जवाब में अक्षय कुमार ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि "यह बहुत पहले की बात है. लगातार मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थी और तब मैं सोच रहा था कि मुझे कुछ और भी करना पड़ेगा. तब मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो कि कनाडा में रहते हैं तब उन्होंने मुझे कहा था कि तुम यहां आ जाओ हम कुछ करते हैं. और इस तरह से क्या सारी चीज है हुई."

आगे बात करते हुए एक्टर ने कहा है कि उन्होंने अब भारतीय पासपोर्ट के लिए भी अप्लाई किया है.

बात करें अक्षय की अगली फिल्म की तो वह राज मेहता द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित  'गुड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. पेरेंटहुड की कोशिश कर रहे दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी.

(Source: Hindustan Times Leadership Summit)

Recommended

Loading...
Share