By  
on  

पाक महिला द्वारा परमाणु युद्ध को प्रोत्साहित करने के आरोप पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया बयान - 'मैं कभी युद्ध का समर्थन नहीं करूंगी'

प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल आइकन बन चुकीं हैं. प्रियंका को उनके ग्लैमरस अंदाज और अभिनय के अलावा देश-दुनिया में हो रही चीजों के बारे में खुलकर बोलने के लिए भी जाना जाता है. इस साल अगस्त के महीने में प्रियंका ने भारतीय सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए एक ट्वीट किया था तब एक पाकिस्तानी महिला ने इस ट्वीट को आधार बनाकर पीसी पर आरोप लगाया था कि वह पाकिस्तान में परमाणु युद्ध को प्रोत्साहित कर रही हैं. प्रियंका ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ बात करते हुए इस विवाद के बारे में अपने विचार रखे हैं. 

प्रियंका ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि इस बारे में बात करने के लिए यह सही अवसर नहीं है. लेकिन जो भी हुआ था वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं युद्ध की समर्थक कभी नही रही, ना हूं और कभी भी युद्ध का समर्थन नहीं करूंगी. ऐसा मेरे बयानों में भी हैं. इतने सालों से मेरा काम भी इस बात का प्रमाण है और मुझे नहीं लगता कि मुझे इसे फिर से इसे साबित करने की आवश्यकता है'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बताते चले कि पाकिस्तानी महिला ने टिप्पणी की थी कि प्रियंका संयुक्त राष्ट्र की शांति दूत होते हुए भी पाकिस्तान में परमाणु युद्ध को प्रोत्साहित कर रही हैं.  
इस टिप्पणी का जवाब देते हुए प्रियंका ने तब कहा था, 'मेरे पास पाकिस्तान से कई दोस्त हैं, और मैं भारत से हूं और युद्ध कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे मैं वास्तव में पसंद कर रही हूं. लेकिन मैं एक देशभक्त हूं, इसलिए मुझे खेद है कि मैंने भावनाओं को आहत किया है'.

प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात आकर तो उन्होंने हाल ही में शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के साथ बॉलीवुड में वापसी की है. इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ वेब फिल्म 'द वाइट टाइगर में काम कर रही हैं. साथ ही प्रियंका जल्द ही अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कलिंग के साथ एक वेडिंग कॉमेडी में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी.

(Source: Daily Beast)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive