By  
on  

ऑस्कर से बाहर होने पर कंगना की बहन रंगोली ने 'गली बॉय' का उड़ाया मजाक, कहा-'हॉलीवुड ऐसी फिल्म को अवॉर्ड क्यों देगा, जो उनकी फिल्म से कॉपी किया गया है'

जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. मंगलवार को जारी लिस्ट के अनुसार 'गली बॉय' अब इस रेस से बाहर हो गई है. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए मंगलवार की सुबह दस फिल्मों की लिस्ट जारी की गई जो इस कैटिगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं. इसमें 'गली बॉय' का नाम नहीं था. 

अब कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर 'गली बॉय' को हॉलीवुड की फिल्म का कॉपी कहते हुए मजाक उड़ाया है. रंगोली ने ट्ववीट करते हुए लिखा, 'यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 8 Mile पर आधारित है. यहां के मूवी माफिया चाटुकार क्रिटिक के चाटने से क्या होता है. यह 'उरी' और 'मणिकर्णिका' की तरह ओरिजिनल कंटेंट पर आधारित नहीं है. हॉलीवुड ऐसी फिल्म को अवॉर्ड क्यों देगा, जो उनकी फिल्म से कॉपी किया गया है'.

 

 

  बता दें, अंतिम शॉर्टलिस्ट में डॉक्यूमेंट्री फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, मेकअप एंड हेयरस्टाइल, म्यूजिक (ऑरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजनल सॉन्ग), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म और विजुअल इफेक्ट्स, श्रेणियां शामिल हैं. जो अपने देशो के नामों के साथ इस प्रकार हैं;चेक रिपब्लिक: 'द पेंटेड बर्ड'

एस्टोनिया: 'Truth and Justice'
फ्रांस: 'लेस मिसरेबल्स'
हंगरी: 'Those Who Remained'
नॉर्थ मैसेडोनिया: हनीलैंड
पोलैंड: 'कॉर्पस क्रिस्टी'
रूस: 'बीनपोल'
सेनेगल: 'अटलांटिक'
साउथ कोरिया: 'पैरासाइट' 
स्पेन: 'Pain and Glory'

Recommended

PeepingMoon Exclusive